Jio Mart Free Delivery Offer: अब Whatsapp पर घर बैठ ऐसे मंगवाएं राशन, जियो मार्ट ने शुरू की सर्विस…..

0
9

टेक डेस्क : प्रसिद्ध मैसेज ऐप व्हाट्सएप (WhatsApp) पर अपस्टॉक्स (Upstox), उबर कैब (Uber Cab) समेत कई कंपनियों ने अपना कदम रख दिया है, जिसमें उनकी सर्विस का लाभ उठाने के लिए फोन में ऐप डाउनलोड होना जरूरी नहीं है। वहीं, अब रिलायंस जियो (Reliance Jio) के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी जियोमार्ट (Jio Mart) भी व्हाट्सएप पर उपलब्ध है। इससे फ्लिपकार्ट (Flipkart), अमेज़न (Amazon), ग्रोफर (Grofer) और बिग बॉस्केट (Big Basket) जैसी ग्रोसरी प्रोडक्ट सर्विस कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि ये कंपनियां अभी तक अपने वेबसाइट या ऐप के जरिए सर्विस प्रोवाइड कर रही है। वहीं, जियोमार्ट ने इन कंपनियों को पीछे छोड़ व्हाट्सएप से ऑर्डर लेना शुरू कर दिया है, ऐसे में ग्राहक Jiomart की ओर ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं। आइए आपको इसके बारे बताते हैं…

व्हाट्सएप पर फ्री डिलीवरी
व्हाट्सएप के जरिए अब आप जियोमार्ट से ग्रॉसरी आइटम मंगवा सकते हैं, जिसमें आपको फ्री डिलीवरी की भी सुविधा मिलेगी। बता दें कि जियोमार्ट द्वारा अपने ग्राहकों को उनके लोगइन नंबर पर व्हाट्सएप नोटिफिकेशन भी दिया है। जिसमें 90 सेकंड के ट्यूटोरियल वीडियो से व्हाट्सएप के जरिए सामान मंगवाने का प्रोसेस बताया गया है।

साथ ही कैटलॉग भी भेजा है जिसमें फ्री डिलवरी ऑफर (Jio Mart Free Delivery Offer) और अन्य जानकारी दी है। इस ऑफर की खासियत है कि इसमें कोई मिनिमम ऑर्डर वैल्यू नहीं है, आप जितना चाहें उतना कम या ज्यादा सामान मंगवा सकते हैं।

फेसबुक और रिलायंस की भी साझेदारी
आपको बता दें हालही में फेसबुक (Facebook) द्वारा जियो प्लेटफॉर्म में लगभग 6 बिलियन डॉलर इनवेस्ट किया है। ऐसे में फेसबुक, जियो को अपने ओनरशिप सोशल मीडया प्लेटफॉर्म (Facebook ownership Social Media Platform) का यूज करने देगा। इन दोनों की साझेदारी से दोनों ही कंपनियों को ज्यादा लाभ हो सकता है। इसके अलावा बिग बास्केट, फ्लिपकार्ट, अमेज़न और ग्रोफर के लिए समस्या खड़ी हो सकती है।