IND vs NZ: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये 3 खिलाड़ी सीरीज से हुए बाहर

0
5

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आ आई है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के 3 दिग्गज खिलाड़ी इस अहम मुकाबले से अपनी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में चोट के चलते बाहर कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई की मेडिकल टीम की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया है। मेडिकल टीम लगातार तीनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर बनाए हुए है।

कानपुर टेस्ट के दौरान हुए थे चोटिल

स्टार खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को कानपुर टेस्ट के दौरान चोट लगी थी। जब जडेजा को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया तो पता चला की उनके हाथ में सुजन है। उन्हें इस टेस्ट मुकाबले में आराम दिया गया है। वहीं, अगर उपकप्तान अजिंक्य रहाणे की बात करें तो उनकी मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें भी इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया है। कानपुर टेस्ट मुकाबले के अंतिम दिन रहाणे की मांसपेशियों में खिंचाव आया था और वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए है।

भारतीय टीम की प्लेइंग XI

मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग XI

टॉम लैथम (कप्तान), विलियम यंग, डेरिल मिशेल, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउदी, विलियम सोमरविले, एजाज पटेल।