RSMSSB Recruitment 2021: एपीआरओ और मोटर वाहन एसआई के पदों पर आज से आवेदन शुरू, जानें क्या मांगी गई है योग्यता

0
4

नई दिल्ली : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी (RSMSSB APRO Recruitment 2021) और परिवहन विभाग में मोटर वाहन एसआई (RSMSSB Motor Vehicle SI Recruitment 2021) के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों (Rajasthan govt jobs 2021) के लिए आज यानी 2 दिसंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो रही है. अभ्यर्थी RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in के जरिए 31 दिसंबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.

अभ्यर्थी इस लिंक पर https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/APRO2021_full_adv24112021 क्लिक कर सहायक जनसंपर्क अधिकारी और इस लिंक पर https://rsmssb.rajasthan.gov.in/Static/files/motorvehiclsubinspector2021_full_adv24112021 क्लिक कर मोटर वाहन एसआई का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

रिक्त पदों की संख्या
सहायक जनसंपर्क अधिकारी – 76
मोटर वाहन एसआई – 197

शैक्षणिक योग्यता
सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों (RSMSSB APRO Recruitment 2021) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथी ही अभ्यर्थी के पास किसी भी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय या राज्य सरकार व केंद्र सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

वहीं मोटर वाहन एसआई (RSMSSB Motor Vehicle SI Recruitment) पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य हैं. साथ ही अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

आयु सीमा
इन पदों (RSMSSB Recruitment 2021) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है. इस भर्ती (RSMSSB Bharti 2021) से संबंधित अधिक जाकनकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.

आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी व एसटी वर्ग को 250 रुपए आवेदन फीस देना होगा.