मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग के पाटन विकासखण्ड के मर्रा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से शाला प्रवेशोत्सव की शुरुआत के साथ स्कूल में डिजी दुनिया प्रोग्राम को भी शुरू किया । स्कूल पहुंचे मुख्यमंत्री को अपने बचपन दिनों की याद ताजा हो गई । मुख्यमंत्री काफी देर तक बच्चों के साथ मौजूद रहे । इस दौरान मुख्यमंत्री ने मोबाइल एप और वेबसाइट्स लॉन्च किया है । स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किया गया है एप और वेबसाइट्स CGMMTB । आदिवासी भाषाओ में तैयार की गई है पुस्तकें । कार्यक्रम में शामिल होने बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे । मुख्यमंत्री के साथ पूर्व भारतीय क्रिकेटर अनिल कुंबले ने भी मंच साझा किया । खेल को बढ़ावा देने दोनों ने कार्यक्रम से पहले बच्चों के साथ स्कूल मैदान में क्रिकेट भी खेला । सीएम और कुंबले दोनों को अपने बीच पाकर लोग काफी उत्साहित थे ।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले ने क्रिकेट भी खेले । अनिल कुंबले ने अनिल कुंबले ने कहा कि मेरी हिंदी अच्छी नहीं यदि एलबीडब्ल्यू हो जाऊं तो नो बॉल नहीं दीजिएगा, मुझे नहीं मालूम था कि मुख्यमंत्री इतने अच्छे बल्लेबाज हैं । उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि आपने खेल की अधोसंरचना में इतनी रुचि दिखाई है, यह बहुत अच्छी बात है । इस प्रदेश में खेल का भविष्य बहुत अच्छा है ।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि मर्रा और बेलौदी की माटी का मुझपर कर्ज है । यहीं से सब कुछ सीखा । अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि अब यहां काफी कुछ बदल गया है और इन सब नवाचारों को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है । उन्होंने अपने स्कूली दिनों को याद करते हुए बताया कि बेलौदी और मर्रा के बीच मे 2 नाले थे, 6 महीना पैदल चलना पड़ता था । भरका अर्थात छोटे छोटे कीचड़ भरे गड्ढे पार करने होते थे । बागवानी भी स्कूल से ही सीखी, स्कूल शिक्षा विभाग इस दिशा में काम कर रहा है ये अच्छी बात है । सीएम ने मर्रा में यात्री प्रतीक्षालय, नलजल योजना और मिनी स्टेडियम की घोषणा की ।