सुनील गावस्कर ने श्रेयस अय्यर को दी टेस्ट कैप,बतौर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने लौटाई पुरानी परंपरा

0
4

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने गुरुवार को श्रेयस अय्यर को भारत की ‘टेस्ट कैप’ प्रदान की। इस तरह से मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों से नए खिलाड़ियों को प्रतिष्ठित कैप दिलाने की पुरानी परंपरा फिर से जीवंत कर दी है। अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है।

श्रेयस अय्यर भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले 303वें खिलाड़ी बने। न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस से पहले अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गावस्कर ने उन्हें कैप प्रदान की। द्रविड़ ने गावस्कर को इस विशेष कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया था।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस लम्हे का वीडियो शेयर किया और लिखा कि,’श्रेयस अय्यर के लिए गौरव का पल, जिन्हें दिग्गज सुनील गावस्कर ने सौंपी टेस्ट कैप।’ इस वीडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे हैं। कैप देने के बाद गावस्कर ने अय्यर को कुछ टिप्स भी दिए।

गौरतलब है कि इससे पहले टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के दौरान रांची में द्रविड़ ने हर्षल पटेल को राष्ट्रीय टीम की कैप प्रदान करने के लिए सीमित ओवरों के सबसे सफल भारतीय गेंदबाजों में से एक अजित अगरकर को आमंत्रित किया था। वहीं पहले मुकाबले में वेंकटेश अय्यर को उन्होंने खुद कैप सौंपी थी। आपको बता दें कि आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों से राष्ट्रीय कैप हासिल करने की परंपरा रही है। भारत में भी पहले ऐसी परंपरा थी लेकिन पिछले कुछ समय से कप्तान या कोई सीनियर खिलाड़ी या सहयोगी स्टॉफ का सदस्य ही पदार्पण करने वाले खिलाड़ी को कैप सौंपता था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू हुआ है। ये मुकाबला 25 से 29 नवंबर तक जारी रहेगा। इसके बाद 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। ये दोनों ही टेस्ट दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं। दोनों ही टीमों के लिए ये टेस्ट चैंपियनशिप का आगाज है।