जगदलपुर। हावड़ा से जगदलपुर आ रही समलेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना का शिकार हो गई है.दुर्घटना में समलेश्वरी एक्सप्रेस के चालक समेत 2 अन्य की मौत हो गई है वहीं 4 लोग लापता बताये जा रहे हैं।
घटना मंगलवार की शाम की है. पश्चिम बंगाल के हावड़ा से जगदलपुर आ रही समलेश्वरी एक्सप्रेस उड़ीसा में रायगढ़ा रेल सेक्शन में सिंगपुर रोड के नजदीक केउन्टगुड़ा पहुंची थी.यहां रेल्वे की एक OHE कार ओवर हेड इलेक्ट्रिक लाइन की मरम्मत करने के लिए पहले से खड़ी थी.जगदलपुर की ओर पूरी गति से आ रही समलेश्वरी एक्सप्रेस OHE कार से जा टकराई। भिड़ंत इतनी भयंकर थी कि इसके बाद समलेश्वरी एक्सप्रेस और OHE कार में आग लग गई.समलेश्वरी एक्सप्रेस के दो डब्बे इंजन समेत पटरी से उतर गई.दुर्घटना में समलेश्वरी के ड्राइवर समेत OHE कार के दो रेल्वे कर्मचारियों की भी मौत हो गई.
दुर्घटना के बाद ट्रेन में सवार 4 यात्री गायब बताये जा रहे हैं.नक्सल प्रभावित इलाका होने के चलते इस दुर्घटना के बाद रेलवे को राहत बचाओ कार्य के दिक्कते आ रही है. रेल दुर्घटना में घायलों को रायगढ़ा के चिकित्सालय में में दाखिल करा दिया गया है।