सीएम हाउस में कोरोना, मुख्यमंत्री के बेटे और कई कर्मी संक्रमित, ट्वीट कर दी गई जानकारी

0
11

मुंबई / महाराष्ट्र सरकार में मुख्यमंत्री के पुत्र और सरकार में कैबिनेट मंत्री का दर्जा रखने वाले आदित्य ठाकरे शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं |  आदित्य ठाकरे ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना के लक्षण महसूस होने के बाद मैंने अपनी जांच करवाई तो रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।

हाल के दिनों में मेरे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से निवेदन है कि वे अपनी जांच करवा लें और कोरोना के हर नियम का पालन करें। इधर, नागपुर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3,679 मामले सामने आए हैं। जबकि 1,594 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है और 29 लोगों की मौत हुई है। यहां कोरोना के कुल 1,89,466 मामले हैं। जबकि अभी तक कुल 1,57,249 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। जिले में 27,625 सक्रिय मामले हैं और कुल 4,592 लोगों की अब तक मौत हुई है।