पढाई कर घर लौट रही पांच साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला , अस्पताल में किया गया दाखिल |

0
5

बस्तर जिले के जगदलपुर में एक बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया | इस हमले में बच्ची बुरी तरह घायल हो गई | बच्ची आंगनवाड़ी से पढाई कर घर लौट रही थी | इसी दौरान बस्तर हाट के पास घर से कुछ दूरी पर ही सड़क पर बैठे आवारा कुत्तों ने बच्ची पर हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्ची के कान को नोच लिया। इससे कान का एक हिस्सा बच्ची के शरीर से अलग हो गया है | जगदलपुर जिले के बस्तर ब्लाक में ​हुई इस घटना के बाद से क्षेत्र में कुत्तों को लेकर हड़कंप मच गया है | बच्ची को प्राथमिक इलाज के बाद राजधानी रायपुर में बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है | 

हमले के दौरान जहां बच्ची के सिर के पिछले हिस्से में कुत्ते के दांतों के निशान हैं तो वहीं दाहिना कान भी पूरी तरह से अलग हो गया है।  कुत्ते के हमले से लहू लुहान हो चुकी बच्ची को आसपास के लोगों ने किसी तरह छुड़ाया और उसके बाद उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज डिमरापाल भेजा गया। जहां बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया है।  इस घटना से गांव में कुत्तों के बढ़ते आतंक को लेकर लोगों में गुस्सा है।