सीतापुर / छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को आकड़ो के अनुसार 1066 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। एक तरफ जहां शासन – प्रशासन कोरोना की लड़ाई में लगा हुआ है, वहीँ प्रदेश के केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत सार्वजनिक स्थलों पर बिना मास्क के नजर आये | ना ही मंत्री इसे लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं। निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सीतापुर पहुंचे खाद्य मंत्री और सीतापुर विधायक अमरजीत भगत को भीड़भाड़ वाले इलाके में बिना मास्क के देखा गया है। लेकिन हद तो तब हो गई जब मास्क के सवाल पर मंत्री ने मजाक में जवाब देते हुए कहा कि ‘कोरोना पकड़ेगा तो मेरे को न पकड़ेगा’।
मास्क नहीं लगाने के सवाल पर ये कहा खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मास्क नहीं पहनने को लेकर कहा कि, ‘कोरोना पकड़ेगा तो मेरे को न पकड़ेगा, मुझे इसका टेंशन नहीं रहता, मैं प्रयास करता हूं कि मैं हमेशा मास्क पहनूं लेकिन यह संभव नहीं हो पाता। डर तो मेरे को भी लगता है क्या करुं, लोगों से मिलते समय मास्क लगा लेता हूं। तुरंत इसके बाद मास्क निकाल लेता हूं।
पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच में न तो मंत्री अमरजीत ने और न ही उनके सहयोगियों ने मास्क पहने थे। यहां तक की पत्रकारों से बातचीत के दौरान भी यह देखा गया कि कार में बैठे उनके लोगों ने भी मास्क नहीं लगाया था। ये लापरवाही भारी भी पड़ सकती है। सरगुजा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज सरगुजा जिले में 54 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। सिर्फ अंबिकापुर में 50 पॉजिटिव पाए गए हैं। सरगुजा में एक्टिव केस की संख्या 277 है। ऐसे में लापरवाही से संक्रमण की रफ्तार और तेज हो सकती है।