दिल्ली / देश में कोरोना का कहर सिर चढ़ कर बोलने लगा है| सबसे ख़राब हालत पंजाब के हैं| इसके बाद महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नाम लिया जा रहा है| इन राज्यों में संक्रमण और कोरोना से होने वाली मौतों में लगातार इजाफा हो रहा है| पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है, ऐसे में यदि लोग कोविड उपयुक्त आचरण का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं| अमरिंदर सिंह ने साफ़ किया कि यही हाल रहा तो सरकार को कड़े फैसले लेने होंगे | यह लोगों के लिए आसान नहीं होगा. लोग भले ही इसे पसंद न करे लेकिन यह मेरा कर्तव्य है.
उधर पंजाब में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. यही नहीं कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. हालात के मद्देनजर मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नौ सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने के निर्देश दिए हैं | लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रूपनगर में रात ग्यारह से सुबह पांच बजे के बजाय अब रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. इन जिलों में रोज कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.
ताजा जानकारी के मुताबिक पंजाब के आलावा महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हो रहे है | तीन राज्यों- महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में संक्रमण के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. आज देश में कोरोना पिछले साल नवंबर के बाद से अब तक के सबसे ज्यादा करीब 40 हजार मामले दर्ज हुए हैं. देश में पिछले 24 घंटों में 39,726 मामले सामने आए हैं, जिससे अब मामलों की कुल संख्या 1,15,14,331 हो गई है. वहीं,154 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़े : स्पेशल ट्रेन : होली में घर जाने वालों की राह आसान, रेलवे ने दर्जन भर से अधिक रूट पर विशेष गाड़ियां चलाने का लिया निर्णय, देखे पूरी लिस्ट
कोरोना के कारण देश में अब तक 1,59,370 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। मामलों और मौतों के अलावा सक्रिय मामलों की संख्या भी डराने वाली है, जो कुछ ही दिनों में बढ़कर 2,71,282 पर पहुंच गई है. एक दिन में 20,654 रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कुल 1,10,83,679 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में 18 मार्च तक 1066 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3920 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। 1066 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 20 हजार 783 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 10 हजार 838 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6025 हो गई है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 18 मार्च शाम करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं| वहीँ 58 लोगों की मौत हुई है| अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 23,96,340 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं| इनमें से 21,75,565 लोग ठीक हुए हैं| 53,138 लोगों की मौत हुई है|
ये भी पढ़े : देश में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ़्तार धीमी, इसी ढर्रे पर टीकाकरण चला तो शेष 70 प्रतिशत आबादी को वैक्सीन देने में लगेंगे 10 साल 8 माह, सरकार ने जारी किया वैक्सीनेशन का अब तक का आकंड़ा, टीकाकरण में तेजी की जरुरत क्योंकि कोरोना का कहर फिर लगा बरपने
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलो में आई तेजी चिंताजनक हो गई है | 18 मार्च 2021 तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 917 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 294 और भोपाल में 184 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।ग्वालियर में आज 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6032 हो गई है। उधर इन राज्यों के अलावा बिहार में संक्रमण के जोर पकड़ते ही सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है | यहाँ 5 अप्रैल तक डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है | कोरोना के कारण देश में अब तक 1,59,370 लोग मौत के मुंह में जा चुके हैं। मामलों और मौतों के अलावा सक्रिय मामलों की संख्या भी डराने वाली है, जो कुछ ही दिनों में बढ़कर 2,71,282 पर पहुंच गई है. एक दिन में 20,654 रोगियों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक कुल 1,10,83,679 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में 18 मार्च तक 1066 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 286 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 5 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 3920 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है। 1066 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 20 हजार 783 संक्रमित हो गई है। वहीं अब तक 3 लाख 10 हजार 838 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 6025 हो गई है।
महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर जारी है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 18 मार्च शाम करीब आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 25,833 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं| वहीँ 58 लोगों की मौत हुई है| अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 23,96,340 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं| इनमें से 21,75,565 लोग ठीक हुए हैं| 53,138 लोगों की मौत हुई है|
ये भी पढ़े : कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने लिया फैसला, डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी 5 अप्रैल तक के लिए हुई रद्द, अविलम्ब अपने कर्तव्य पर योगदान करने का निर्देश हुआ जारी
मध्यप्रदेश में कोरोना के मामलो में आई तेजी चिंताजनक हो गई है | 18 मार्च 2021 तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में 917 नए मरीज मिले हैं। इंदौर में सबसे ज्यादा 294 और भोपाल में 184 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।ग्वालियर में आज 1 कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हुई है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 6032 हो गई है। उधर इन राज्यों के अलावा बिहार में संक्रमण के जोर पकड़ते ही सभी सरकारी अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है | यहाँ 5 अप्रैल तक डाक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है |