लड़की के अपहरण की जांच कर रही थी पुुलिस, नाबालिग लड़की को कराया मुक्त, जबरदस्ती नशीली गोलियां देकर करवाया जाता था ‘गंदा धंधा’, ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 महिलाओं समेत 4 गिरफ्तार

0
22

नई दिल्ली / देश की राजधानी दिल्ली के कापसहेड़ा से अगवा एक नाबालिग लड़की के अपहरण की गुत्थी को सुलझाते हुए दिल्ली पुलिस ने देश भर में चलने वाले ऑनलाइन सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। गिरोह के सदस्य लड़कियों को अगवा करवाकर उनको देहव्यापार के धंधे में धकेल देते थे। लड़कियों को पांच सितारा होटलों से लेकर एस्कॉर्ट सर्विस तक के लिए भेजा जाता था।  पुलिस ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए 2 लड़कियों समेत 4 लोगों को गिरफ्तार किया है |  इनके कब्जे से एक नाबालिग लड़की को मुक्त कराया गया है |  पुलिस अब इस रैकेट की करतूतों और नेटवर्क की छानबीन कर रही है | 

  कापसहेड़ा के रहने वाली लड़की के पिता ने 22 जनवरी को अपनी 12 साल की बेटी के अगवा किए जाने की शिकायत थाने में की थी। राजौरी गार्डन थाने में तैनात एएसआई विनती प्रसाद के नेतृत्व में टीम ने परिवार के परिचितों, जानकारों, रिश्तेदारों और संभावित ठिकानों पर छानबीन की। सीसीटीवी कैमरों, स्थानीय स्तर पर जांच के साथ सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी। छानबीन के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की को किसी एस्कॉर्ट सप्लायर के गिरोह ने अगवा किया है। इसको लेकर भी पुलिस ने कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की। करीब दो महीने की मशक्कत के बाद पुलिस को मजनू का टीला इलाके में अपहृत लड़की के होने की जानकारी मिली।

ये भी पढ़े : इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल के शव गृह में सेक्स रैकेट , आपत्तिजनक स्थिति में लड़के-लड़कियां रंगे हाथों धरे गए, लाशों के बीच बना रहे थे यौन संबंध, तस्वीरें-वीडियों वायरल होने के बाद मचा बवाल, तस्वीरों में शिनाख्त हुए कुछ कर्मचारी बर्खास्त, जांच के निर्देश

बुधवार रात पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से अपहृत लड़की को बरामद कर लिया। आरोपियों के पास से बरामद पांच मोबाइल की जांच में पता चला कि गैंग डेढ़ सौ व्हाट्सएप ग्रुप पर सक्रिय थे |और इसके जरिए एस्कॉर्ट सर्विस मुहैया करवाते थे। उसपर लड़की का फोटो पोस्ट कर देते थे।  व्हाट्सएप से ग्राहकों की पहचान कर उनको भारी रकम लेकर सुविधा मुहैया कराते थे। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने गैंग की दो महिला समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त उर्विजा गोयल के मुताबिक, आरोपियों की पहचान मजनू का टीला निवासी 35 वर्षीय संजय राजपूत, यूपी के मुरादाबाद निवासी 21 वर्षीय अंशू शर्मा, मुजफ्फरनगर निवासी 24 वर्षीय सपना गोयल और मजनू का टीला निवासी 28 वर्षीय कनिका रॉय के तौर पर हुई है। 

नाबालिग ने खुलासा किया कि घटना वाले दिन वह घर से पड़ोस के दुकान पर चिप्स का पैकेट लेने गई थी। जहां दो लोगों ने उसे अगवा कर लिया। आरोपी उसे अपने घर ले गए। जहां उसका जन्मदिन मनाया और उसे केक खाने के लिए दिया। केक खाते ही वह बेहोश हो गई। उसके बाद आरोपियों ने उसे मजनू का टीला इलाके में संजय, अंशु शर्मा, सपना गोयल और कनिका रॉय के हवाले कर दिया। चारों आरोपी उसे प्रताड़ित करते थे और जबरदस्ती नशीली गोलियां देकर उससे देहव्यापार करवाया जाता था।

ये भी पढ़े : कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल : पिछले 24 घंटो में मिले करीब 40 हजार नए मरीज, 154 लोगों की मौत