टीएमसी मतलब ट्रांसफर माई कमिशन, बंगाल में पीएम मोदी ने ममता पर कसा तंज, कहा – डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर योजना को राज्य में कमीशनखोरी का दे दिया गया रूप, 2 मई को बीजेपी सरकार बनने का दावा, कहा – अब टीएमसी की बिदाई का वक्त

0
7

कोलकाता / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए टीएमसी पर करारा तंज कसा है | उन्होंने टीएमसी का मतलब बताते हुए कहा कि यह कोई पार्टी नहीं बल्कि ट्रांसफर माई कमिशन वाली सरकार है | पुरुलिया में बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी और टीएमसी की ममता बनर्जी के बीच सीधी टक्कर है | लिहाजा मोदी काफी आक्रामक नजर आये | इस दौरान उनके साथ मंच पर हाल ही में टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए सुवेंदु अधिकारी के पिता भी मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, मैं बंगाल के लोगों को विश्वास दिलाता हूं, हर भाजपा कार्यकर्ता को विश्वास दिलाता हूं कि 2 मई को भाजपा की सरकार बनने के बाद हर अत्याचारी पर कानून के मुताबिक कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार राज्य में कानून का राज फिर से स्थापित करेगी |पीएम ने कहा कि बंगाल में माफियाराज नहीं चलेगा | प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका ये जोश, हर सिंडिकेट, हर टोलाबाज का होश उड़ा रहा है। दीदी को आपके जनधन खातों से डर लगता है। बंगाल में खुले करोड़ों जनधन खाते, आपका हक आपको ही मिले, इसकी गारंटी है। साथियों, आपकी ये गर्जना बताती है की दीदी सरकार जाने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है।

पुरुलिया में ममता पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ”क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की? क्राइम है, क्रिमिनल है, लेकिन जेल में नहीं है। माफिया हैं, घुसपैठिए हैं, लेकिन खुलेआम घूम रहे हैं। सिंडिकेट है, स्कैम है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती है। उन्होंने कहा कि अभी कल रात ही 24 उत्तर परगना में दर्जन से ज्यादा जगहों पर बमबाजी हुई है। भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। ये स्थिति ठीक नहीं है। ये बदले की हिंसा, ये अत्याचार, ये माफियाराज और नहीं चलेगा।”

पीएम मोदी ने कहा कि जब अम्फान साइक्लोन आया, तो दीदी ने क्या किया था? अगर सहायता राशि चाहिए तो एक हिस्सा पार्टी ऑफिस में जमा करवाइए। नुकसान न भी हुआ हो तो भी आपको सहायता राशि मिल सकती है, बस एक ही शर्त है पार्टी ऑफिस में पैसा जमा कर दीजिए। पीएम ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की नीति है- DBT- यानि ‘डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर’। पश्चिम बंगाल में दीदी सरकार की दुर्नीति है- TMC- यानि ‘ट्रांसफर माई कमीशन।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में की घोषणा – एक साल के भीतर शहरों के अंदर से हटाएंगे सभी टोल, सरकार नई तकनीक पर कर रही है काम…….

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब दीदी को चोट लगी तो हमें चिंता हुई। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि उनके पैरों की चोट जल्द से जल्द ठीक हो। मोदी ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि ममता दीदी भारत की बेटी हैं, उनका सम्मान हमारे संस्कारों में है | प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल के लोग बहुत पहले से मन बना चुके हैं। बंगाल के लोग बहुत पहले से कह रहे हैं- लोकसभा में टीएमसी हाफ और इस बार पूरी साफ। मोदी ने कहा कि बंगाल के लोगों का इरादा देख दीदी अपनी खीज मुझ पर निकाल रही हैं। वो भाजपा के कार्यकर्ताओं पर भी भड़की हुई हैं। लेकिन हमारे लिए तो देश की करोड़ों बेटियों की तरह दीदी भी भारत की एक बेटी हैं, जिनका सम्मान हमारे संस्कारों में बसा है।