रिपोर्टर -केशव बघेल
जांजगीर-चांपा/ जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न फर्नीचर मार्ट में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बढ़ईगिरि का पंजीयन (लाइसेंस) बनवाने के नाम पर अवैध राशि की वसूली की जा रही है, तथा फर्जी चालान में पावती दिया जा रहा है। शिकायत मिलते ही वनमण्डलधिकारी ने तत्काल प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मामले में सफाई पेश की है |
अधिकारियो का कहना है कि इससे वन विभाग की छवि धूमिल हो रही है। वन विभाग द्वारा पंजीयन के नाम पर किसी भी प्रकार की राशि की मांग नहीं की जाती है और ना ही इस बाबत किसी व्यक्ति को अधिकृत किया गया है । बढ़ाईगिरी, व्यापारी, विनिनिर्माता पंजीयन संबंधी कार्य के लिए निर्धारित शुल्क डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से लोक सेवा गारंटी अधिनियम -2011, के तहत ऑनलाइन आवेदन प्राप्त कर पंजीयन की कार्रवाई वन मंडल कार्यालय चांपा से की जाती है।