बीजेपी सांसद की संदिग्ध मौत की जांच शुरू, सरकारी आवास में फंदे पर लटका मिला बीजेपी सांसद का शव, सुसाइड नोट की खोजबीन शुरू , कमरे की तलाशी में अब तक कोई सुराग नहीं, जांच में जुटी पुलिस

0
10

नई दिल्ली / दिल्ली में बीजेपी सांसद की संदिग्ध मौत को लेकर दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है | हालांकि अभी तक कोई ठोस सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है | इस बीच सांसद के मोबाइल फोन और कमरे की जांच जारी है | हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी सांसद रामस्वरूप शर्मा की आज संदिग्ध मौत सामने आई है | दिल्ली निवास में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला था । हालांकि खुदकुशी के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

हिमाचल के मंडी से लगातार दूसरी बार सांसद बने रामस्वरूप शर्मा जिले के जोगिंदर नगर के रहने वाले है | रामस्वरूप शर्मा लगातार दूसरी बार सांसद बने थे । वह लंबे समय तक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे | सांसद बनने से पहले वह मंडी जिले के बीजेपी सचिव और फिर हिमाचल प्रदेश बीजेपी के सचिव थे। वह हिमाचल फूड एंड सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। 2014 में बीजेपी ने रामस्वरूप शर्मा को मंडी लोकसभा सीट से टिकट दिया था। उन्होंने कांग्रेस की प्रतिभा सिंह को करीब 40 हजार वोटों से हराया था. इस चुनाव में हिमाचल की सभी चारों सीटों पर बीजेपी जीती थी। 2019 में भी रामस्वरूप शर्मा मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़े और जीते।

सांसद रामस्वरूप शर्मा की संदिग्ध मौत को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ की है | दिल्ली स्थित आरएमएल अस्पताल के नजदीक बने फ्लैट में ही सांसद का निवास है। इसी निवास में 62 वर्षीय बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा का शव फंदे से लटका हुआ मिला था । खुदकुशी के कारण और सुसाइड नोट भी नहीं मिलने से मामला संदिग्ध बना हुआ है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उन्हें सुबह तकरीबन 8.30 बजे सूचना मिली कि आरएमएल अस्पताल के पास गोमती अपार्टमेंट (एमपी फ्लैट) में बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा ने आत्महत्या कर ली है। मौके पर जब अधिकारी पहुंचे तो सांसद का शव फंदे से झूलता हुआ मिला। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अभी आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं है।
सांसद के स्टाफ ने पुलिस को जो कहानी बताई है , उसके मुताबिक आज सुबह जब वो कमरा खोलने गया तो वह अंदर से लॉक था, बार-बार आवाज लगाने के बाद भी कमरा नहीं खुला, फिर पुलिस को फोन किया गया, पुलिस के आने पर दरवाजा तोड़ा गया, इस दौरान सांसद का शव फंदे से लटक रहा था। ‘ मौके पर पहुंचे कई पुलिस अफसरों ने जायजा लेने के बाद सांसद का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया | उनके परिजनों को भी घटना की सूचना दी गई |

उधर बीजेपी में शोक की लहर है| बीजेपी सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के कारण बीजेपी ने आज होने वाली संसदीय दल की बैठक को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन पर शोक जताया है। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हमें सुबह उनके दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में पता चला, हमने पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए मिसाल के तौर पर साथ काम किया था, हम बेहद दुखी हैं, आशा है कि उनकी आत्मा शांति को मिले, उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा है। फ़िलहाल दिल्ली पुलिस तफ्तीश में जुटी है |