शामली / थाने पहुंचकर अपनी शादी की गुहार लगाने वाले 2 फुट 6 इंच के अजीम मंजूरी को अब शादी के ऑफर आने लगे हैं | उन्हें बॉलीवुड से बुलावा आ रहा है | अजीम उत्तरप्रदेश के शामली के कैराना के रहने वाले है | कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्हें बॉलीवुड स्टार सलमान खान की तरफ से फ़ोन आया है और उन्होंने अजीम को मुंबई बुलाया है | अजीम मंसूरी अपने चाचा के साथ अब फ्लाइट से सलमान खान से मिलने मुंबई जाने वाले हैं |
पिछले दिनों अजीम मंसूरी ने महिला थाने में पंहुचकर अपनी शादी कराने की गुहार लगाई थी | सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हुआ था | अजीम मंसूरी का कहना है की उनके पास सलमान खान का फ़ोन आया था और उन्हें मुंबई बुलाया है | हालांकि अजीम के परिजन सलमान खान के फ़ोन आने वाली बात को महज एक मजाक मान रहे हैं | परिवार के सदस्यों को लग रहा है की किसी ने कोई शरारत की होगी | पता नहीं फ़ोन असली है या नकली है अभी तक सलमान खान के फ़ोन की पुष्टि नहीं हुई है |
अजीम ने बताया की सलमान खान ने फ़ोन कर फिल्मो में अच्छा डांस करने का प्रस्ताव दिया है | इसके आलावा अजीम मंसूरी के पास शादी करने के लिए यूपी और बिहार के अन्य जनपदों और अन्य राज्यों से भी अलग-अलग फ़ोन आ रहे है | कैराना नगर के मोहल्ले जोड़वा कुंआ के रहने वाले अजीम मंसूरी कॉस्मेटिक की दुकान भी चलते हैं | उन्हें लगातार फोन पर मिल रहे शादी के ऑफर से वह काफी खुश है | उन्हें अब पूरी उम्मीद है कि उनकी शादी जल्द हो जायेगी |
अजीम मंसूरी ने बताया की उसने 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके पिता मुलायम सिंह यादव से मिलकर भी अपनी शादी करने की गुहार लगाई थी | जिसके बाद अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने के बाद शादी करने का आश्वासन दिया था | वही अजीम मंसूरी की शादी पर शामली की एसपी सुकृति माधव ने बताया की लगभग 3 दिन पहले अजीम नाम का युवक शामली के महिला थाने पहुंचा था | उसने महिला हेड कॉन्स्टेबल से मुलाकात कर अपनी शादी करने की बात कही थी | एसपी सुकृति माधव ने बताया कि क़ानूनी तौर पर हम इनकी मदद नहीं कर सकते है | लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अजीम के रिश्ते भी काफी जगह आने लगे है | एसपी ने बताया की शामली के कैराना कोतवाली में राजस्थन से भी इनके लिए रिश्ते की बात आई है जल्द हम लोग इनकी मदद करेंगे | बहरहाल अब ये देखना गौरतलब होगा कि अजीम को शादी के लड्डू कब खाने मिलते है ?