जोमैटो डिलीवरी ब्वॉय के सपोर्ट में आईं बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा, कहा – ‘यदि शख्स निर्दोष है तो महिला को सजा मिलनी चाहिए’

0
10

नई दिल्ली / फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉय और मह‍िला कस्टमर के बीच हाथापाई वाले केस ने इन दिनों तूल पकड़ा हुआ है। देश में हर तरफ इसकी चर्चा है। जहां कुछ लोग मह‍िला को सही बता रहे हैं तो वहीं कुछ लोग डिलीवरी बॉय के बयान को सच कह रहे हैं। इस मामले में अब बॉलीवुड एक्ट्रेस पर‍िणीति चोपड़ा ने भी अपनी आवाज उठाई है। उन्होंने ट्वीट कर जोमैटो से मामले की जांच कर सच को सामने लाने की अपील की है। 

परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो हमेशा सामाजिक मुद्दों पर खुलकर बोलती हैं। परिणीति चोपड़ा को लगता है कि डिलीवरी ब्वॉय मासूस है। ऐसे में उन्होंने जोमेटो इंडिया से इस पूरे मामले की ठीक से जांच करने की अपील की है। साथ ही कहा कि वह इस मामले में जोमेटो इंडिया की मदद करने के लिए भी तैयार हैं।

यह बात परिणीति चोपड़ा ने सोशल मीडिया के पर कही है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘जोमेटो इंडिया- कृपया सच की जांच करें और सार्वजनिक रूप से रिपोर्ट करें। अगर सज्जन मासूस है (और मेरा मानना है कि वह है), कृपया हमें सवाल में महिला को दंडित करने में मदद करें। यह अमानवीय, शर्मनाक और दिल दहला देने वाला है .. कृपया मुझे बताएं कि मैं कैसे मदद कर सकता हूं।’

ये है मामला:

बता दें कि, पूरा मामला पिछले मंगलवार को सामने आया था। बेंगलुरु की हितेशा चंद्रानी ने जोमेटो डिलीवरी ब्वॉय पर मारपीट का आरोप लगाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। महिला ने आरोप लगाया था कि, ऑर्डर कैंसिल करने पर डिलीवरी ब्वॉय ने उसपर हमला किया। बाद में, महिला की शिकायत पर डिलीवरी ब्वॉय को गिरफ्तार किया गया।

डिलीवरी बॉय ने दिया बयान:

वहीं डिलीवरी बॉय कामराज ने अपने बयान में हितेशा द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को खारिज किया है। डिलीवरी ब्वॉय कामराज ने सभी सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि, सबसे पहले उस महिला ने उनके साथ मारपीट की कोशिश की और उन्हें चप्पल से मारा। इस दौरान हितेशा को उनके हाथ में पहने हुए फिंगर रिंग से नाक पर चोट लग गई। अब सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से इस मामले को लेकर जहां काफी चर्चा की जा रही है।