Sunday, September 22, 2024
HomeCrimeयुवतियों को मोहजाल में फंसाने के लिए अंडरगारमेंट्स चुरा ले गए युवक,...

युवतियों को मोहजाल में फंसाने के लिए अंडरगारमेंट्स चुरा ले गए युवक, तंत्र-मंत्र के लिए युवतियों के परिधानों का उपयोग, थाने में परिजनों का जमकर हंगामा, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई युवकों की शिनाख्ती, मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार

मेरठ / युवतियों-महिलाओं को मोहजाल में फंसाने के लिए मोहनी समेत कई टोटकों को आजमाना आम बात है | लेकिन अब उन्हें अपनी गिरफ्त में लेने के लिए कई युवकों ने तंत्र-मंत्र का सहारा लिया है | वे ऐसी युवतियों-महिलाओं के अंडरगारमेंट्स चुरा ले जाते है , फिर उसे तांत्रिकों के हाथों सौंपकर तंत्र-मंत्र करते है | इस उम्मीद में कि संबंधित युवतियां उनके मोहजाल में फंस जाए | उत्तर प्रदेश के मेरठ में इस तरह की अजीबो गरीब घटनाएं कई घर परिवारों के लिए मुसीबत बन गई है | खासतौर पर ऐसे परिवार जो अपने परिधान बंद कमरों के बजाए घर के खुले स्थानों और छतो पर सूखाते है |यहां के सदर बाजार क्षेत्र में महिलाओं के परिधान चोरी करते हुए दो युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।

पीड़ित परिजनों ने तंत्र मंत्र क्रिया का अंदेशा जताकर पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराई है | बताया जाता है कि कपड़े चोरी करने वाले युवकों को रंगे हाथों धरे जाने का यह पहला मामला है | इसके पूर्व कई इलाकों में अंडरगारमेंट्स की चोरी हो चुकी है | लेकिन आरोपियों की शिनाख्ती नहीं हो पाई थी | सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे जाने के बाद पीड़ितों ने आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर थाने में हंगामा किया है । उधर लोगों की नाराजगी के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश में कई जगह पर दबिश दी है ।

बताया जाता है कि इन आरोपियों ने सदर बाजार मोहल्ले में एक व्यापारी के घर दाखिल होकर उनकी बेटी के अंडरगारमेंट्स ले भागे | ये दोनों युवक शुक्रवार सुबह स्कूटी पर सवार होकर आए थे । व्यापारी के घर के बाहर तार पर महिलाओं के परिधान सूख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने कपड़े चोरी कर लिए और स्कूटी की डिग्गी में रखकर मौके से चले गए | हालांकि यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

घर में जब अंडरगारमेंट्स की पड़ताल की गई , तब परिजनों ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी। इसमें दूसरे समुदाय के दो युवक चोरी करते दिखाई दिए | घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया | इसके पूर्व कई घरों में इस तरह की वारदात घटित हो चुकी है | मामले की जानकारी लगते ही सदर बाजार अध्यक्ष सुनील दुआ, महामंत्री अमित बंसल, कोषाध्यक्ष विशाल, आनंद उपाध्यक्ष, अमित सिंघल, संजय गुलाटी, गुरनाम सिंह, दीपक चड्ढा, सुनील शेट्टी व सरदार बच्चन सिंह थाने पहुंचे। यहां व्यापारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया | प्रदर्शनकारियों ने सदर थाने में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज अधिकारियों को देते हुए घटना की गंभीरता से अवगत कराया |

ये भी पढ़े : प्यार किया तो डरना क्या : पाकिस्तान के एक विश्वविद्यालय परिसर में छात्रा ने खुलेआम बॉयफ्रेंड से किया मोहब्बत का इजहार, लाहौर यूनिवर्सिटी ने उठाया ये कदम, देखे वीडियों 

व्यापारियों ने अंदेशा जताया है कि दूसरे समुदाय के युवक तंत्र मंत्र क्रिया करने के लिए परिधानों की चोरी करते हैं। पीड़ित व्यापारी का कहना है कि उसकी नाबालिग बेटी के परिधान भी चोरी हुए हैं। इससे पहले भी कई बार परिधान चोरी हुए हैं। उधर एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की पहचान हो गई है।। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर किया जाएगा।

ये भी पढ़े : दो बैंकों के निजीकरण के प्रस्ताव के खिलाफ आज से देशभर में बैंकों की दो दिन की हड़ताल, 10 लाख कर्मचारी काम रखेंगे ठप, जानें-किन सेवाओं पर पड़ेगा असर?

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img