देखिए वीडियो : पहली बारिश में ही आ गई बाढ़, 40 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूटा |

0
13

गरियाबंद | पहली बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाना प्रारंभ कर दिया है | यहां नदी नाले उफान पर है नहरगांव और नागाबूढ़ा के बीच स्थित छह मासी नाला तथा बारुला और मैनपुर के बीच स्थित ढेंका नाला मे पुलिया के ऊपर 2 फीट पानी आ जाने के चलते मार्ग अवरुद्ध हो गया है | सुबह 8:00 बजे से अवरुद्ध मार्ग अब तक नहीं खुल पाया है वैसे कुछ लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार कर रहे थे  | जिन्हें पुलिस ने पहुंचने के बाद रोका है 6 मासी नाले में पिछले साल एक कार बह गई थी | जो 4 दिन बाद बरामद हुई थी वही एक व्यक्ति जो वहां था उसकी लास्ट मिल ही नहीं पाई | जिसके चलते पुलिस ने सख्ती से नाला पार करने से लोगों को रोक रखा है | 


पहली ही बारिश ने गरियाबंद में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है यहां के दो मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं | जिला मुख्यालय से लगभग 40 गांवों का संपर्क टूट गया है |  यहां का छेमासी नाला बंद होने से नांगा बूढ़ा बरूला फुलकर्रा मदनपुर समेत दर्जनभर गांवों का संपर्क टूट गया है  | इसी तरह ढेका नाला अवरुद्ध होने से मैनपुर संबलपुर पीपर छड़ी मार्ग अवरुद्ध हो गया है  | इस इलाके के लगभग 40 गांव के लोग ना तो जिला मुख्यालय पहुंच पा रहे हैं और ना ही यहां के लोग इन गांवों में पहुंच पा रहे हैं |  सबसे अधिक दिक्कत शिक्षकों को हो रही है कल से सत्र प्रारंभ होने वाला है इसके लिए आज तैयारियों के लिए कई शिक्षक स्कूल जाने निकले थे जो अपने स्कूल पहुंच नहीं पाए वही आज बारूला तथा पीपर छड़ी गांव मैं साप्ताहिक बाजार होने के चलते बहुत से व्यापारी गांव जाने निकले थे जो पहुंच नहीं पाए इन सबके चलते उस इलाके में लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है |  

https://youtu.be/LMTeGw5Z3NI