‘पति के गंजेपन से परेशान पत्नि ने की तलाक की मांग, पुलिस काउंसलिंग में पत्नि की फरियाद सुनकर हैरत में लोग, सिर पर बाल नहीं…सेल्फी नहीं लेते, तलाक चाहिए’

0
13

मेेरठ / गंजापन, अब कोई बीमारी नहीं बल्कि अब फैशन बन गया है। मौजूदा दौर में कई लोग सिर गंजा कर अपनी मौज में नजर आते हैं। लेकिन इस पत्नि को अपने पति का गंजापन इतना नागवार गुजरा की उसने तलाक की मांग कर डाली। उत्तर प्रदेश के मेरठ स्थित पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में तलाक की मांग वाले इस प्रकरण को सुनकर लोग हैरत में हैं। कोई इसे दिलचस्प बता रहा है तो कोई छोटी-छोटी बातों को लेकर तलाक मांगने वाली पत्नियों को आड़े हाथों ले रहा है। परिवार परामर्श केंद्र की तरफ से इस पत्नि की काउंसलिंग की जा रही है। इस केंद्र के मुताबिक अब तक वे 2500 से 3000 पारिवारिक झगड़ों को सुलझा चुके हैं, इस मामले को भी वे जल्द निपटा लेंगे।

दरअसल शादी से पहले पति के पहले घुंघराले बाल थे, जो अब नहीं रहे, नतीजतन अब पत्नि को तलाक चाहिए। यह केस मेरठ के परिवार परामर्श केंद्र में विचाराधीन है। यहां शादी के एक साल बाद पत्नी ने आपत्ति उठाई की पति के जिन घुंघराले बालों से आकृषित होकर उसने शादी रचाई थी, वो बाल अब नही बचे। पत्नी ने यह वजह बताते हुए परिवार परामर्श केंद्र में तलाक की अर्जी लगा दी। उसके मुताबिक जब रिश्ता तय किया गया उस समय पति के सिर पर काले घने घुंघराले बाल थे, उसकी पर्सनेल्टी को ही देखकर उसने शादी के लिए हां की थी।

पत्नी के मुताबिक शादी के कुछ समय बाद तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन फिर धीरे – धीरे पति के सिर के बाल झड़ने शुरू हो गए। एक​ दिन वो गंजा हो गया, इसलिए वो उसके साथ नहीं रह सकती। उसे तलाक दिलाया जाए। उधर परिवार परामर्श केंद्र में पति पत्नि दोनों की अच्छी तरह से काउंसलिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक अब दोनों समझौते के काफी करीब हैं।

ये भी पढ़े : टोल मैनेजर ने जिला न्यायाधीश को सिखाया नियम का पाठ, चर्चा में बरेली टोल प्लाजा का मैनेजर, देंखे वीडियो

परामर्श केंद्र की प्रभारी मोनिका जिंदल का कहना है कि पति-पत्नी का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। ये दो पहियों की तरह होता है जिससे गृहस्थी की गाड़ी आगे चलती है। उनकी कोशिश यही रहती है कि मनोवैज्ञानिक ढंग से पति-पत्नी को सारे पहलुओं के बारे में समझाने की कोशिश की जाए। साथ ही ये भी समझाया जाता है कि दोनों एक दूसरे की बात को समझने की कोशिश करें।