नई दिल्ली / भारतीय रेलवे ने यात्रियों की परेशानी को देखते हुएकई रूट पर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इनमें मुख्य रूप से दिल्ली सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ, निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम, सुलतानपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, हरिद्वार-जबलपुर स्पेशल ट्रेन शामिल है। इन ट्रेनों के चलने से होली के दौरान भी यात्रियों की राह आसान होगी। हरिद्वार के लिए चलने वाली ट्रेन से कुंभ के दौरान भी यात्रियों की राह आसान होगी।
ट्रेन संख्या 02215/02216 बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच सप्ताह में चार दिन चलेगी। बांद्रा से यह ट्रेन सराय रोहिल्ला के लिए 23 मार्च से चलेगी। सराय रोहिल्ला-बांद्रा के लिए 22 मार्च से यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बृहस्पतिवार व शनिवार को सुबह 8.55 बजे चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन बोरीवली, सूरत, भरूच, बडोदरा, अहमदाबाद, गाँधीनगर कैपिटल, पालनपुर, आबूरोड, फालना, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम व दिल्ली छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
ये भी पढ़े :सार्वजनिक जगहों पर थूकना बैन, मास्क नहीं पहना या सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर होगी FIR , रायपुर कलेक्टर ने जारी किया फरमान
इसके अलावा एक ट्रेन 06001/06002 तिरूवनंतपुरम सेंट्रल- निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम के बीच चलेगी। तिरूवनंतपुरम से यह ट्रेन 7 अप्रैल से प्रत्येक बुधवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 06002 निजामुद्दीन-तिरूवनंतपुरम के लिए प्रत्येक शुक्रवार को 9 अप्रैल से चलाई जाएगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 02191/02192 हरिद्वार-जबलपुर-हरिद्वार साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 5 अप्रैल से 30 जून के बीच चलेगी। इस ट्रेन के चलने से कुंभ में शरीक होने वाले श्रद्धालुओं को भी सहुलियत मिलेगी। स्पेशल ट्रेन मार्ग में कटनी, मैहर, सतना, चित्रकूट, बांदा, भरवा सुमेरपुर, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, आलमबाग, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद नजीबाबाद और लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।
ये भी पढ़े : आंध्र प्रदेश के बालाजी मंदिर से 15 दिन से लापता 6 वर्षीय शिवम विजयवाड़ा से बरामद , परिजनों ने ली राहत की सांस , गृहमंत्री ताम्रध्वज ने आंध्र प्रदेश पुलिस अधिकारियों को दी बधाई
एक अन्य ट्रेन 02143/02144 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुलतानपुर-लोकमान्य टर्मिनस के बीच चलेगी। ट्रेन संख्या 02143 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सुलतानपुर साप्ताहिक 21 मार्च से प्रत्येक रविवार को चलेगी। सुलतानपुर से यह ट्रेन 02144 प्रत्येक मंगलवार को 23 मार्च से चलेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन नासिक रोड, मनमाड जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, भोपाल जंक्शन, बीना जंक्शन, झांसी जंक्शन, ओराई, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ जंक्शन, निहालगढ़ और मुसाफिर खाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह एक अन्य ट्रेन 04525/04526 अंबाला कैंट जंक्शन-श्री गंगानगर-अम्बाला कैंट जंक्शन के बीच भी चलेगी।