Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /home3/newstoda/public_html/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50
आंध्र प्रदेश के बालाजी मंदिर से 15 दिन से लापता 6 वर्षीय शिवम विजयवाड़ा से बरामद , परिजनों ने ली राहत की सांस , गृहमंत्री ताम्रध्वज ने आंध्र प्रदेश पुलिस अधिकारियों को दी बधाई
रायपुर/गरियाबंद – आंध्र प्रदेश के बालाजी मंदिर से15 दिन से लापता बालक शिवम सकुशल मिल गया है। बच्चे की मिलने की पुष्टि पिता उत्तम साहू ने की है। बताया कि बच्चा मिलने के बाद आंध्र प्रदेश की पुलिस ने फोटो भेजकर पहचान करवाई। वहीं कल सुबह तक बच्चे को परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
27 फरवरी को बालक अपने परिवार के साथ तिरुपति बालाजी का दर्शन करने गया हुआ था। इस दौरान बच्चे का अपहरण हो गया। मामले को लेकर परिजनों ने तिरुपति थाना में शिकायत दर्ज कराई। वहीं, 15 दिनों बाद बच्च मिल गया। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य और एसपी से मदद की गुहार लगाई थी।
इस मामले में गृहमंत्री ताम्रध्वज ने आंध्र प्रदेश सरकार से चर्चा की थी। वहीं आज बच्चा मिलने पर गृहमंत्री ने सभी पुलिस अधिकारियों को बधाई दी है।