Sunday, September 22, 2024
HomeNationalकोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, संक्रमण का पता लगाने के लिए...

कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, संक्रमण का पता लगाने के लिए इस राज्य की सरकार ने उठाया अहम कदम, स्कूलों, होटलों, मिठाई दुकानों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर आज से फोकस टेस्टिंग शुरू

लखनऊ / कोरोना के फिर से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए योगी सरकार ने अहम कदम उठाया है. सरकार अब और तेजी से टेस्टिंग के आदेश दिए हैं |  होली से पहले कोविड-19 के खिलाफ आज से स्वास्थ्य विभाग व्यापक स्तर पर टेस्टिंग अभियान शुरू करेगा |  होली पर जुड़ने वाली भीड़ और लोगों के आपसी मिलन समारोह को देखते हुए विभाग ने यह फैसला लिया है | यह विशेष अभियान 27 मार्च तक चलाया जाएगा। बीते 10 दिन से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। ऐसे में समुदाय स्तर पर संक्रमण का पता लगाने के लिए फोकस टेस्टिंग का सहारा लिया जा रहा है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए त्योहार के मौके पर बाजारों में भीड़ ज्यादा रहती है, इसलिए दीपावली की तरह ही होली में भी संक्रमण का पता लगाने के लिए फोकस टेस्टिंग की जाएगी। इसमें रंग, पिचकारी, नमकीन, मिठाई की दुकानों,स्कूलों, और शॉपिंग मॉल , में काम करने वाले कर्मचारियों, खरीददारी करने वाले लोगों, पटरी दुकानदारों के नमूने लिए जाएंगे। नमूनों की रोजाना जांच होगी। जिससे संक्रमित व्यक्ति का पता समय से लग जाए और उसे समय पर क्वारंटीन किया जा सकेगा। संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की जांच भी की जाएगी। 

ये भी पढ़े : 2021 Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट की तारीखों का किया ऐलान, इस बार 11 भाषाओं में होगी परीक्षा, ऐसे करें आवेदन

बता दें कि यूपी में शुक्रवार को 167 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसी के साथ एक बार फिर प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़ी है। साथ ही 2 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। इस तरह अब तक कुल 8743 मरीजों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। प्रदेश में 9 मार्च को 151, 10 मार्च को 128 और 11 मार्च को 146 मरीज मिले थे। इस तरह बीते चार दिन में इस वर्ष का अधिकतम मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में सामने आया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1819 हो गई है। प्रदेश में बृहस्पतिवार को मात्र 90202 नमूनों की ही जांच हुई।

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : फिर ‘लॉकडाउन’ और ‘नाइट कर्फ्यू’ की ओर देश के आधा दर्जन से ज्यादा बड़े शहर , नागपुर , पुणे , अकोला , मोहाली समेत कई शहरों में कोरोना हुआ बेकाबू

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में अब 604791 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं |  इनमें से 594308 संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. उधर, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों में रोजाना पांच हजार कोरोना टीकाकरण कराने के निर्देश दिए हैं | 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सबसे अधिक मरीज लखनऊ में 25, गाजियाबाद में 15, प्रयागराज में 13, बरेली में 10, कानपुर नगर, वाराणसी में 9-9, गोरखपुर में 7, मेरठ, मुरादाबाद में 6-6, झांसी, बाराबंकी, बांदा में 5-5 मरीज, नोएडा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, एटा में 4-4 मरीज मिले हैं। अभी तक महोबा और संभल में एक भी एक्टिव मरीज नहीं थे। शुक्रवार को वहां भी एक-एक मरीज मिले हैं। वर्तमान में सिर्फ सिद्धार्थ नगर ऐसा जिला है जहां एक भी एक्टिव मरीज नहीं है। 16 जिले ऐसे हैं जहां 1-1 मरीज मिला है। 

ये भी पढ़े : दोस्ती हो तो ऐसी : बीच सड़क पर बच्‍चे को पकड़ कर बैठ गया बंदर, गले लगाकर करने लगा प्‍यार, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img