विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, पिता का आरोप – दहेज़ में ‘क्रेटा कार’ नहीं दिया तो दामाद ने बेटी की कर दी हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस

0
6

गुरुग्राम / गुरुग्राम के बिलासपुर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई. मृतका के परिवार ने उसके पति और ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है. मृतका के पिता का आरोप है कि उन्होंने शादी के बाद दहेज में दामाद को ‘क्रेटा’ गाड़ी नहीं दी | जिसके चलते उनकी बेटी को दहेज लोभियों ने जहर देकर मार दिया. 3 दिन पहले यानी 7 मार्च को संदीप के परिजनों ने तनुजा के पिता को फोन किया और बताया कि तनुजा हॉस्पिटल में एडमिट है. गुरुग्राम पुलिस को 26 वर्षीय विवाहिता तनुजा की संदिग्ध मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने तफ़्तीश में पाया कि मृतका की मौत जहरीला प्रदार्थ खाने से हुई थी.

पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर तफ़्तीश शुरू कर दी है. एसीपी क्राइम की मानें तो पुलिस ने इस मामले में 304-B दहेज हत्या, 498-A, यानी दहेज की मांग करना और 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तरी के प्रयास तेज कर दिए हैं.

बीते साल 20 मई 2020 को मृतका तनुजा और खरखड़ी गांव के संदीप की लव कम अरेंज्ड मैरिज हुई थी | जिसके बाद से संदीप और उसके परिजनों ने तानों और तरह तरह की शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना तनुजा पर जुल्मों सितम कर शुरू कर दिया | हालांकि कई बार इसको लेकर दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई लेकिन बावजूद इसके संदीप और उसके परिजनों की दहेज की डिमांड बढ़ती चली गई | जिससे परेशान हो तनुजा की संदिग्ध मौत हो गई |

ये भी पढ़े : लॉकडाउन: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक किया गया लॉकडाउन का ऐलान, जरूरी सेवाएं रहेंगी चालू

मृतका तनुजा गुरुग्राम के हयातपुर इलाके के एचडीएफसी बैंक में एक्जीक्यूटिव पद पर तैनात थी. फिलहाल पुलिस मामले की तफ़्तीश में जुटी है. बता दें कि बीते दिनों अहमदाबाद की साबरमती नदी में डूबने वाली आयशा का मामला हो या फिर निजी बैंक में काम करने वाली तनुजा की बात हो हर साल दर्जनों ऐसी दहेज हत्या की शर्मनाक घटनाएं विभिन्न थानों पर दर्ज तो होती है. लेकिन बावजूद इसके दहेज हत्याओं के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है. अब थाना बिलासपुर पुलिस आरोपियों की छानबीन कर रही है |