लॉकडाउन: महाराष्ट्र में बेकाबू हुआ कोरोना, नागपुर शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक किया गया लॉकडाउन का ऐलान, जरूरी सेवाएं रहेंगी चालू

0
7

नागपुर/ महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ते कोरोना को देखते हुए अलग अलग शहरों में फिर से कड़ी पाबंदियां लगना शुरू हो गई हैं। अब नागपुर शहर में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। नागपुर के प्रभारी मंत्री नितिन राउत ने कहा है कि शहर में 15 मार्च से 21 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। हालांकि इस दौरान मेडिकल सेवाएं, वैक्सीन, जरूरी सामानों की दुकान खुले रहेंगे।

नागपुर में कोरोना का संक्रमण फिर से तेजी से फैलने लगा है, पिछले 24 घंटे मे नागपुर में 1710 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ,जबकि 8 लोगो की मौत हुई है। नागपुर में रोज 1000 से अधिक कोरोना मरीज पाए जा रहे है ,जबकि हर रोज 8 से अधिक लोगो की मौते हो रही है।

बता दें कि महाराष्ट्र में बुधवार को बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आये हैं. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 13,659 केस सामने आए हैं वहीं मुंबई में 1,539 केस सामने आए हैं. मुंबई में पांच महीने बाद कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं. 8 मार्च को कोरोना के 1361 मामले सामने आए जो 28 अक्टूबर के बाद सबसे अधिक थे | देशभर में जितने एक्टिव कोरोना मामले हैं उसका आधे से ज्यादा अकेले महाराष्ट्र में ही है।

ये भी पढ़े : देश में फिर बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या, पिछले 24 घंटे में सामने आए 22 हज़ार से ज्यादा नए केस , 126 की हुई मौत , महाराष्ट्र, केरल समेत 5 राज्यों से सबसे अधिक मामले