Sunday, September 22, 2024
HomeNEWSदर्दनाक हादसा: आगरा में नेशनल हाईवे नंबर दो पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर...

दर्दनाक हादसा: आगरा में नेशनल हाईवे नंबर दो पर ट्रक और स्कॉर्पियो की टक्कर में 9 लोगों की मौत, 3 घायल, ट्रक चालक मौके से फरार, मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को दिए ये निर्देश  

आगरा /आगरा में थाना एत्माद्दौला क्षेत्र स्थित मंडी समिति के सामने आज सुबह भीषण सड़क हादसे में 9  लोगों की मौत हो गई, जबकि 3  लोग घायल हो गए। हादसा मंडी समिति के सामने हुआ। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी मथुरा जा रही थी। अचानक स्कॉर्पियो डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा घुसी।  रामबाग की ओर से सामने से ट्रॉला आ रहा था। स्कॉर्पियो ट्रॉला से जा टकराई। हादसे में 9  लोगों की मौत हो गई, जबकि 3  लोग घायल हो गए। 

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भिजवाया।  पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक बिहार गया के रहनेवाले 12 लोग एक स्कॉर्पियों में सवार होकर जा रहे थे । इसी बीच आगरा में थाना एतमाउद्दोला के मंडी समिति के पास उनकी स्कॉर्पियो की टक्कर ट्रक से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। घटना स्थल पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। हादसे को लेकर सीएम योगी ने दुख जताया है |  वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं |  पीड़ितों को हरसंभव सहायता करने के निर्देश भी दिए गए हैं | 

 पुलिस के मुताबिक, हादसा तड़के करीब साढ़े पाच बजे हुआ है |  उन्होंने बताया कि कार झारखंड नंबर की है |  पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंडी समिति गेट के सामने स्कॉर्पियो चालक को नींद की झपकी आ गई |  जिस कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए रोड के दूसरी तरफ आ गई और सिकन्दरा की ओर से आ रहे कैन्टर से टकरा गई |  उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार 8  लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि 4   घायलों को इलाज के लिए एसएन मेडीकल कॉलेज में भर्ती कराया गया |  इलाज के दौरान और और शख्स की मौत हो गई | 

ये भी पढ़े : एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने पति रणवीर सिंह के साथ किया Wrek Dance, हंस-हंस के लोटपोट हुए फैन, दोनों का ये क्यूट अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल, देखे वीडियो

मृतकों के नाम
 चालक उपेन्द्र पासवान, उम्र 28 वर्ष,. गुड्डू कुमार, 17 वर्ष, बबलू प्रजापति, उम्र 25 वर्ष, विकास, उम्र 17 वर्ष, नागेन्द्र कुमार, उम्र 15 वर्ष, सुरेन्द्र कुमार, उम्र 17 वर्ष, राजेश, उम्र 26 वर्ष, अमन, उम्र 24 वर्ष, विपिन, उम्र 30 वर्ष

ये भी पढ़े : शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवों के देव महादेव: महाशिवरात्रि आज, इस शुभ मुहूर्त में पूजन से प्रसन्न होंगे भोलेनाथ 

घायलों के नाम
 सुजीत, उम्र 20 वर्ष, सूरज देव, उम्र 35 वर्ष, छोटू, उम्र 21 वर्ष

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img