Sunday, September 22, 2024
HomeCrimeतहसीलदार ने बीएमओ के घर दी दबिश ,बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा...

तहसीलदार ने बीएमओ के घर दी दबिश ,बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवा में नया रैपर लगाकर बेचने का चल रहा था धंधा |

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ में एक्सपायरी दवाइयां बेचने की शिकायत पर तहसीलदार ने बीएमओ के घर दबिश दी । इस दौरान  बीएमओ के घर बड़ी संख्या में सरकारी दवाइयां मिली ,सभी दवाइयां एक्सपायरी हो गई | बताया जाता है कि यहाँ एक्सपायरी दवाइयों का रैपर बदलकर नया रैपर चिपका कर दवा बेचने का काम चल रहा था । फ़िलहाल बीएमओ से पूछताछ कर रहे हैं  | प्रशासन ने दवाइयों को जब्त कर बीएमओ के आवास को सील कर दिया है ।

जानकारी के मुताबिक कार्रवाई छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ किरण चांदेकर के आवास में की गई है ।  आवास से बड़ी मात्रा में पेट्रोलियम जेली, हाइड्रोजन पैराआक्साइड, एंटी बायोटिक टेबलेट मिली थी । घर पर एक्सपायरी दवाइयों के रैपर बदलने का काम चल रहा था । 

SHASHIKANT SAHU
SHASHIKANT SAHUhttp://www.newstodaycg.com
Shashikant Sahu shashikant.sahu@newstodaycg.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img