अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला बाल विकास विभाग व नगर पालिका द्वारा किए विभिन्न खेलों का आयोजन, देर रात तक आयोजित खेल स्पर्धाओं में महिलाओं ने दिखाया खेल कौशल

0
6

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा /  सुकमा में ऐसा नज़ारा पहली बार देखने को मिला जब पुरुष दर्शक दीर्घा से मैदान पर अपने खेल जौहर का प्रदर्शन करती महिला खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के रहे थे। लगभग आधी रात तक चले इस कार्यक्रम में महिलाओं का जोश ना तो कम हुआ ना उनकी आंखों की चमक, वे सभी अंत तक पूरे उत्साह के साथ मिनी स्टेडियम सुकमा के मैदान पर डटी रहीं और अपने पारितोषिक ग्रहण करने के पश्चात ही घर को गई। यह सुकमा वासियों के लिए बड़ा सुखद और प्रोत्साहित करने वाला दिन था जब घर की चार दिवारी तक, परिवार को सहेजती, बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल में अनवरत लगी रहने वाली महिलाएं घर के बाहर मैदान पर अपना खेल कौशल से दर्शकों को अभिभूत कर रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुकमा जिले में महिला बाल विकास विभाग तथा नगरपालिका सुकमा द्वारा विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन 8 मार्च को किया गया जिसमें जिले के महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। देर रात तक चले इस आयोजन में टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, 100 मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ एवम् मटकी फोड़ खेल का आयोजन हुआ जिसमें केवल महिला प्रतिभागियों ने ही भाग लिया।

ये भी पढ़े : रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: मैच से पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने लगवाई सुई, वीरेंदर सहवाग ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो, युवराज ने कुछ यूं किया रिएक्ट, तेंदुलकर ने भी दिया रिएक्शन, मजेदार चैट वायरल

रसोई के बाहर महिलाओं ने दिखाया अपना जौहर

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिनी स्टेडियम सुकमा में महिलाओं के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम महिलाओं के मध्य सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पहला मैच पुलिस इलेवन महिला टीम बनाम अम्बर आवासीय इलेवन महिला टीम के मध्य खेला गया, जिसमें अम्बर आवासीय इलेवन विजेता रही। वहीं दूसरा मैच रात 9:30 बजे संपन्न हुआ जिसमें सुकमा इलेवन एवं माहेश्वरी इलेवन आमने सामने रही और सुकमा इलेवन विजेता रही। महिलाओं ने बड़ी उत्साह के साथ क्रिकेट प्रतियोगिता का आनंद लिया और बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। महिलाओं द्वारा बहुत ही उम्दा और रोमांचक  बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण का जौहर दिखा।

ये भी पढ़े : सरगुजा संभाग के 147 शिक्षकों का प्रमोशन आदेश जारी, पदोन्नति समिति की बैठक में अनुमोदन के बाद वेतन में की गई बढ़ोतरी, देखें पूरी सूची

100 मीटर दौड़, मटकी फोड़ और कुर्सी दौड़ में उत्साहपूर्वक लिया भाग

मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित खेलों में महिलाओं संग युवतियों और किशोरी बालिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। 100 मीटर दौड़ दो वर्गों में खेला गया। सबसे पहले 100 मीटर साड़ी दौड़ का आयोजन हुआ जिसमें श्रीमती सुशीला शर्मा प्रथम, श्रीमती अनीता राठी द्वितीय एवम् श्रीमती मोनी शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर जींस/सलवार में श्रीमती ज्योति सोरी ने प्रथम, कुमारी सागर निषाद ने द्वितीय एवम् कुमारी गीतिका वर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। कुर्सी दौड़ में प्रथम श्रीमती अनीता राठी द्वितीय श्रीमती रेखा टावरी एवम् तृतीय श्रीमती रेखा राठी रही। मटकी फोड़ में प्रथम श्रीमती काजल मधुकर एवम् द्वितीय कुमारी शिजा खान रही।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने विजेता महिलाओं को पारितोषिक और प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी,कांग्रेस जिला अध्यक्षा श्रीमती महेश्वरी बघेल शीतल कवासी नगरपालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू, उपाध्यक्ष आयशा हुसैन शहर कांग्रेस अध्यक्ष शेख सज्जार खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजेश नारा मनोज चौरसिया पार्षद शेख गुलाम जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी अतुल परिहार सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी कर्मचारी एवम् बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं ।

ये भी पढ़े : कोरोना का कहर फिर शुरू , “खतरनाक” स्थिति में अस्पतालों में आने लगे मरीज , एक बार फिर कई इलाकों में लॉकडाउन संभव , स्वास्थ्य मंत्री ने दी लॉकडाउन की चेतावनी