पुलिस अधीक्षक ने अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों के महिला अधिकारियों व कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान, पृथक पृथक महिलाओं ने भी रखी सशक्त भारत निर्माण में मजबूती प्रदान करने की बात

0
6

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला सुकमा के सभाकक्ष में महिला सम्मान कार्यक्रम रखा गया जहाँ एसपी ने जिले के विभिन्न विभागों के महिला अधिकारियों व कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों को मोमेंटो देकर सम्मान किया । जिसमें एसपी सुकमा के. एल. ध्रुव ने महिला सशक्तिकरण,आत्मनिर्भर बनने व महिलाओ पर हो रहे अत्याचार के विरूध्द निडरता से आवाज उठाने प्रेरित कर उनकी हौसला अफजाई की । तत्पश्चात महिलाओ के मनोबल बढाने के उद्देश्य से उपस्थित आये महिलाओ के द्वारा सामूहिक रूप से गुब्बारे फोडे गये ।

आयोजन के अंत में जिले में समस्त विभाग से संबंधित उत्कृष्ठ कार्य करने वाले महिलाएं स्वास्थय विभाग से चंद्रकांता शर्मा (नर्स) , मनीषा प्रधानी (डा०), श्रीमति सरिता जांगडे (ए.एन.एम.), महिला एवं बाल विकास विभाग से श्रीमति प्रमिला सिंह ( महिला संरक्षण अधि०). रेणुका सुना (बाल कल्याण समिति सदस्य), मनीषा शर्मा (बाल संरक्षण अधि०) श्रम विभाग से श्रीमति गंगा मोहंता (निरीक्षक), दिप्ती कश्यप (सहा०ग्रेड-03) नगर पालिका उपाध्यक्ष आयशा हुसैन, शिक्षा विभाग से श्रीमति रेशमा खान (शिक्षिका), ट्रिजा दास (प्रिंसिंपल), महेश्वरी बघेल ( जिला पार्टी कांग्रेस अध्यक्ष) का सम्मान किया गया व इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग के विभिन्न थाने में पदस्थ महिलाएं उनि. दीपिका निर्मलकर, उनि. शारदा वर्मा, सउनि. पद्मा कच्छ, सउनि सुजाता कवासी, म. प्र.आर. गितेश्वरी सलाम, म.आर.करतम पुष्पा म. आर. पूर्णिमा कोडोपी, म.आर. कुमति कच्छ, म.आर. सुभाषनि मरकाम, म.आर. गोंदा बाई, म.आर. पूनम यादव, म.आर. सोयम पारो, म.आर. मनीषा नाग, म. आर. ममता श्रीवास्तव, म.आर. के0 भावना, म. आर. रेशमा बारसे, म.आर. मीना गावडे, मआर ममता नाग, म.आर. अनुसुईया सोरी, म.सहा. बिमला बघेल, मसहा. सविता सरकार, म.सहा. सोडी सीता, म.सहा. मडकम वागी, महिला सैनिक मनीषा कवासी, महिला सफाई कर्मी कच्चे देवे को सम्मानित
किया गया है ।

ज्ञात हो कि पुलिस महानिदेशक डी०एम0 अवस्थी द्वारा जारी ‘अभिव्यक्ति योजना महिलाओ की सुरक्षा से सबंधित कार्यक्रम के सफल संचालन सभी जिलो में सात दिवसीय कार्ययोजना के तहत किया जाना है । यहां अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एसपी द्वारा सम्मानित हूए । जिले में सेवा दे रहे विभिन्न विभागों के महिला अधिकारियों ने पृथक पृथक अपनी बात रखते हूए महिलाओं सहित पुरूषों को भी अपने अपने घरों के महिलाओं को जागरूक करने पर बल दिया ।