बड़ा हादसा : सरकारी स्कूल की दीवार ढही , 10 से ज्यादा लोग दबे , अब तक 7 की मौत, डीएम-डीएसपी पहुंचे मौके पर , राहत और बचाव कार्य जारी 

0
15

खगड़िया / बिहार के खगड़िया जिले में एक बड़े हादसे में कई लोगों के मारे जाने की खबर है | यहां के एक सरकारी स्कूल की दीवार ढह गई, जिसमें 10 से ज्यादा लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। हालांकि अभी तक 7 शव निकाले जा चुके है | राहत और बचाव कार्य जोरो पर है | हादसे की खबर लगते ही स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट गए थे । लिहाजा कई घायलों को फौरन बचा लिया गया | बावजूद इसके इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि हुई है । वहीं, वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह नाले की खुदाई के दौरान लापरवाही बरतना बताई जा रही है | 

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा गोगरी के चैधा बन्नी चंडी टोला में हुआ। यहां चंडी टोला प्राथमिक विद्यालय के पास नाले बनवाया जा रहा है, जिसके लिए जेसीबी से खुदाई की जा रही थी। इस दौरान स्कूल की दीवार ढह गई। बताया जा रहा है कि दीवार के पास कुछ लोग बैठे हुए थे, जो इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस दर्दनाक हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है, वे सभी मजदूर हैं। ये सभी लोग नाले के निर्माण का काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि तीन लोग अब भी मलबे में फंसे हुए हैं। लोगों का कहना है कि लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ।

 खगड़िया के जिलाधिकारी शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि नाले की खुदाई के दौरान दीवार ढहने की बात सामने आ रही है। यह घटना खगड़िया मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर हुई। खगड़िया के डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए है |