Women’s Day 2021: समाज की असली शिल्पकार नारी शक्ति को सलाम, ये हैं विश्व की पांच सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटर्स, खूबसूरती में किसी भी अभिनेत्री को दे सकती हैं टक्कर

0
12

नई दिल्ली / भारत में दैविक काल से नारी की पूजा की जाती है। वेदों में इसका वर्णन किया गया है। महिलाओं के योगदान, सम्मान और अधिकारों को दुनिया के सामने लाने और उन्हें खुद जागरूक करने के वास्ते हर साल 8 मार्च को दुनियाभर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। जिसकी शुरुआत सन् 1909 से हुई थी। इसके बाद से हर साल मनाया जाता है। हालांकि, 1921 में पहली बार 8 मार्च के दिन महिला दिवस मनाया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को समाज में समान अधिकार दिलाना है। मनुस्मृति में साफ़ साफ़ लिखा है-‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवताः’यानी जहां नारी का सम्मान होता है। वहां, देवता वास करते हैं। इस मौके पर दुनियाभर में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर महिलाओं को सम्मानित किया जाता है। 

मिताली राज : भारत की सबसे अनुभवी महिला खिलाड़ी मिताली राज अपने खूबसूरती के साथ-साथ शानदार बल्लेबाज़ी के लिए भी जानी जाती हैं |  वनडे क्रिकेट में 50 से ज्यादा की औसत से रन बनाने वाली इस खिलाड़ी ने 210 मैचों में कुल 6938 रन बनाए हैं |  इस दौरान उनके बल्ले से 54 अर्धशतक और सात शतक निकले हैं | 

सारा टेलर: अपनी खूबसूरती से सभी को अपना दीवाना बनाने वाली सारा टेलर इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की सबसे शानदार खिलाड़ी हैं | 17 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली इस विकेटकीपर के नाम सबसे ज्यादा डिस्मिसल्स करने का रिकॉर्ड है | इसके अलावा सारा इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सात हजार से ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी क्रिकेटर हैं | 

स्मृति मंधाना : वनडे में स्मृति मंधाना ने अब तक 51 मुकाबलों में 43.08 की औसत से 2,025 रन बनाए हैं. इसमें चार शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. मंधाना के अलावा शिखर धवन ही केवल ऐसे भारतीय हैं, जिनके नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे तेज दो हजार रन बनाने का रिकॉर्ड है |

सना मीर : पाकिस्तान महिला टीम की सबसे टैलेंटेड खिलाड़ियों में से एक सना मीर ने पाकिस्तान टीम को आला मुकाम पर पहुंचाने में अहम योगदान दिया है |  सना मीर को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स में शुमार किया जाता है |  वह वनडे में 150 विकेट लेने वाली पाकिस्तान की इकलौती और विश्व की छठी क्रिकेटर हैं | 

एलिस पैरी : ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी टी20 इंटरनेशनल में 1,000 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाली दुनिया की इकलौती क्रिकेटर हैं |  अब तक पुरुष क्रिकेटर में कोई भी खिलाड़ी यह कमाल नहीं कर सका है | 

ये भी पढ़े : सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन पेमेंट ऐप्लीकेशन PayTm का शानदार ऑफर, मोबाइल रिचार्ज करें और पाएं 1,000 रुपये तक के रिवॉर्ड्स, इन लोगों को मिलेगा कैशबैक , जानें डिटेल्स