संवाददाता – सूरज सिन्हा
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में एक अनोखी चोरी हुई है। ये चोरी कोई सोना-चांदी या गाड़ी की नहीं, बल्कि कोरोना वैक्सीन की है। दरअसल बेमेतरा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ से कोरोना वैक्सीन के 90 डोज गायब है। इस बड़ी चोरी के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
कलेक्टर शिवअनंत तायल ने बताया कि 1 मार्च को वैक्सीन डोज गिने गए थे, तब कुल 960 डोज थे। जिसमें से केवल एक ही यूनिट इस्तेमाल की गई है, एक यूनिट में 10 डोज इस्तेमाल होती हैं।जिसके हिसाब से कुल 950 डोज बाकी थे। लेकिन जब 3 मार्च को कोरोना वैक्सीन की गिनती हुई तो 860 ही डोज निकले. यानी कोरोना वैक्सीन के 90 डोज गायब हैं।
शिवअनंत तायल का कहना है कि उन्होंने तत्काल सीएचएमओ डॉ. एसके शर्मा को तलब किया है। 90 डोज कैसे गायब हुए हैं और इसे गायब करने में किसका हाथ है, इस बात का भी पता लगाया जा रहा है।