किशोर साहू /
बालोद / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ़ोटो लगी होडिंग लगा छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल द्वारा प्रदेश को प्लास्टिक से होने वाले प्रदुषण से मुक्त राज्य बनाने चौक चौराहे पर बड़े- बड़े होडिंग लगा सन्देश दे रहे, तो वही दूसरी ओर प्रदेश की सत्ता में आते ही सरकार मंदिरा प्रेमियों को प्लास्टिक की बोतल में शराब परोस रही है | तो क्या ऐसे में प्रदेश प्लास्टिक से मुक्त राज्य बन सकता है ? यह एक बड़ा सवाल है | जो सरकार प्लास्टिक पर बेन लगा रही है , आज वही सरकार स्वयं प्लासिटक की बोतल में शराब परोस रही है | बालोद की घोटिया चौक स्थित लगे इस होडिंग और इसमें लिखा गया यह संदेश, “मत किजिए उपयोग छत्तीसगढ़ को बनाए प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त राज्य” दूसरी तरफ सरकार द्वारा प्लास्टिक बोतल से परोसी गई शराब को पीकर नशे में लत मंदिरा प्रेमी और प्लास्टिक की बोतल और डिस्पोजल | क्या ऐसा ही साकार होगा नवा छत्तीसगढ़ का सपना | ये गौर करने वाली बात है |

