छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मैदान ए जंग: रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट, रायपुर के मशहूर शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार उतरेंगे सचिन, इंडिया और बांग्लादेश के बीच पहला मुकाबला आज

0
6

रायपुर / पांच सालों के बाद एक बार फिर दुनिया के मशहूर शीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 5 मार्च से गुलजार होने जा रहा है | आज रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले मुकाबले में इंडिया लिजेंडर्स और बांग्लादेश लिजेंडर्स की भिड़ंत होगी रनों के शहंशाह सचिन तेंदुलकर पहली बार रायपुर की सरजमीं पर उतरने जा रहे है | आज   शाम 7 बजे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे। पहला मैच भारत और बांग्लादेश के बीच होगा।  मैचों के आयोजन के लिए सुरक्षा व्यवस्था की चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है सुरक्षा से सभी आला  अधिकारीयों ने स्टेडियम का जायजा लिया | बता दें कि कोरोना के चलते इस क्रिकेट सीरीज में अतिरिक्त सावधानियां बरती जा रही है |  ये पहली बार है कि सचिन रायपुर के स्टेडियम पर खेलेंगे। पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर की कंपनी प्रोफेशनल मैनेजमेंट ग्रुप यहां रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है। इसका मकसद लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है। इस टूर्नामेंट में भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और श्रीलंका के क्रिकेटर्स शामिल होंगे। यह सभी उन देशों के एक्स क्रिकेटर्स हैं।

आज भिड़ेंगे क्रिकेट के ये सितारे
इंडिया लेजेंड्स : सचिन तेंदुलकर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, यूसुफ पठान, नमन ओझा, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), खालिद महमूद, मोहम्मद शरीफ, मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद, नफीस इकबाल, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर।

ये भी पढ़े : विधानसभा के बाहर खुद को गोली मारकर सब इंस्पेक्टर ने की आत्महत्या, सर्विस रिवॉल्वर से गोली चलने के बाद मचा हड़कंप , मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिख की भावुक अपील , जांच में जुटी पुलिस

रायपुर की विकेट आईपीएल और चैंपियंस लीग टी20 मैचों की मेजबानी कर चुकी है। जानकारों का मानना है कि यहां पर विकेट थोड़ी धीमी होगी। साथ ही रायपुर में बड़ी बाउंड्री लगाना भी चुनौतीपूर्ण होगा। आंकड़ों पर अगर गौर करें, तो कोई भी टीम इस स्टेडियम में 170 के स्कोर से आगे नहीं बढ़ पाई है, ऐसे में एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।

  मैच का शेड्यूल

5 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
6 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
7 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
8 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
9 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
10 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम श्रीलंका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
11 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
12 मार्च बांग्लादेश लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
13 मार्च इंडिया लीजेंड्स बनाम साउथ अफ्रीका लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
14 मार्च श्रीलंका लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
15 मार्च साउथ अफ्रीका लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
16 मार्च इंग्लैंड लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स- शाम 7 बजे से
17 मार्च पहला सेमीफाइनल- शाम 7 बजे से
19 मार्च दूसरा सेमीफाइनल – शाम 7 बजे से
21 मार्च फाइनल- शाम 7 बजे से  

ये चीजें हैं स्टेडियम में ले जाना है बैन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान शराब, बीड़ी सिगरेट, गुटका,तंबाकू, माचिस, लाइटर्स एवं अन्य ज्वलनशील पदार्थ।पानी की बोतल, टिफिन, वाद्ययंत्र कुर्सी स्टूल, बोर्ड, हॉकी स्टिक, झंडा अग्नियास्त्र, पटाखा, चाकू ,कटार तलवार ,कैची ,काटने वाले तेज धारदार हथियार अन्य खतरनाक वस्तु ।खाद्य पदार्थ (बच्चों के खाद्य छोड़कर), कांच का कंटेनर, हैंड बैग, सूटकेस, लेडीस बैग, कागज का पैकेट।लैपटॉप, हैंडीकैम कैमरा, लेजर लाइट, लाइट पेन, पेंसिल खेलने वाले गेम, रॉड, रेडियो, जानवर ,प्रचार उत्पादन सामग्री, आदि ।