नई दिल्ली। फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप, बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ अन्य लोगों पर आयकर विभाग की जो रेड चल रही है उसमें अबतक 350 करोड़ रुपए की टैक्स गड़बड़ी का पता चला है। आयकर विभाग की अधिकारी सुरभी आहलूवालिया की तरफ से यह जानकारी दी गई है। आयकर विभाग के अनुसार तीन मार्च को 2 बड़ी फिल्म प्रोडक्शन कंपनियों और एक बड़ी अभीनेत्री ( तापसी पन्नू) तथा दो टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी पर आयकर विभाग की रेड हुई है।
आयकर विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि इस दौरान 7 बैंक लॉकर भी सीज किए गए हैं। वहीं तापसी पन्नु के 5 करोड़ रुपए की रकम की रीसिप्ट भी बरामद की गई है।आयकर विभाग की तरफ से इस छापेमारी में मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में के कई स्थानों को एक साथ कार्रवाई के लिए चुना गया। ऐसे में इन शहरों के कुल 28 जगहों पर आयकर विभाग एक साथ छापेमारी कर रही है।
आयकर विभाग ने जो जानकारी दी उसकी मानें तो इनके टैक्स की गड़बड़ी ही नहीं इन प्रोडक्शन हाउस के जो शेयर थे उसमें भी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई है। साथ ही इन संस्थानों की कमाई में भी हेराफेरी के सबूत मिले हैं। इनकम टैक्स विभाग के लोगों ने छापेमारी के दौरान जब इस 350 करोड़ रुपए के बारे में जानकारी मांगी तो विभाग के अधिकारियों को इसकी सही और संतषप्रद जानकारी नहीं मिली।