ताजमहल में धमाके की धमकी के बाद चलाया गया सर्च आपरेशन, नहीं मिला बम, पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले सिरफिरे को फिरोजाबाद से किया गिरफ्तार, इस वजह से फैलाई थी झूठी अफवाह

0
8

आगरा / उत्तरप्रदेश के आगरा में स्थित ताजमहल परिसर को बम की जानकारी के बाद गुरुवार को अचानक खाली कराया गया। हालांकि बम होने की बात अफवाह निकली। पुलिस ने फर्जी कॉल करने वाले सिरफिरे युवक को फिरोजाबाद से गिरफ्तार कर लिया। बम रखने की कॉल आते ही सीआईएसएफ ने ताजमहल से अचानक पर्यटकों को बाहर निकाल दिया था। बम की सूचना के बाद सीआईएसएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गए। उन्हें पूरे परिसर में तलाशी ली गई, हालांकि किसी तरह कोई विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। तलाशी के बाद ताजमहल को फिर से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। तकरीबन 1 घंटे तक ताजमहल में तलाशी की गई।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज किसी ने सूचना दी कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जाएगा, आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ सदर की अगुवाई में टीम के साथ ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली गई।

ये भी पढ़े : आगरा के ताजमहल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 112 पर आया कॉल, सर्च ऑपरेशन जारी, ADG ने की पुष्टि

पुलिस ने बताया, ‘बम रखने की सूचना किसी देने वाले ने 112 नंबर पर कॉल किया था। उसने कहा कि सैनिक भर्तियों में गड़बड़ियां हो रही हैं। इसकी वजह से उसकी भर्ती नहीं हो पाई। उसने ताज महल में बम रख दिया है। कुछ देर में फट जाएगा।’