आगरा / मोहब्बत की निशानी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है | ताजमहल को बम से उड़ाने की सूचना से हड़कम्प मच गया है | पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से दोनों दरवाजों को बंद करा दिया है | बीडीएस, पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर हैं | ताजमहल परिसर में सर्च अभियान चलाया जा रहा है |
इस बीच बताया जा रहा है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा 112 पर ताजमहल में बम होने की सूचना दी गई है | तुरंत पुलिस के आला अधिकारी ताजमहल के बाहर पहुंच गए | ADG आगरा ज़ोन राजीव कृष्णा ने इसकी पुष्टि की है | वहां मौजूद पर्यटकों को बाहर निकाला गया | फिलहाल, ताजमहल के बाहर पुलिस और अंदर सीआईएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है | हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि कॉल कहां से और किसने किया था |
ये भी पढ़े : बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और डायरेक्टर अनुराग कश्यप से आयकर विभाग ने देर रात तक की पूछताछ, विभिन्न परिसरों से दस्तावेज और कंप्यूटर आदि उपकरण किए गए जब्त, आज भी चल सकता है सर्च ऑपरेशन
हालांकि, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि आज किसी ने सूचना दी कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर बाद ब्लास्ट हो जायेगा, आगरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ सदर की अगुवाई में टीम के साथ ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान चलाकर तलाशी ली जा रही है |