छत्तीसगढ़ मंत्रालय से ट्रेजरी विभाग ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव अचानक हुए लापता, पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प, कल से आ रहा मोबाइल बंद, दूसरे राज्यों में भी तलाश कर रही पुलिस

0
3

रायपुर। छत्तीसगढ़ मंत्रालय से ट्रेजरी विभाग के ज्वाइंट डायरेक्टर राजेश श्रीवास्तव एक दिन पहले अचानक रहस्मय ढंग से नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से लापता हो गए। जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है। इधर राजेश श्रीवास्तव के परिवार में भी हडकम्प है। करीब 56 साल के राजेश श्रीवास्तव का होमटाउन बिलासपुर है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार राजेश श्रीवास्तव एक मार्च को पत्नी के साथ अपने ट्रांजिट आवास मेस से कार्यालय गए थे। राजेश श्रीवास्तव जब कार्यालय पहुंच गए तो उनकी पत्नी कार लेकर आवास लौट आयी। देर शाम जब पत्नी कार लेकर कार्यालय पहुंची तो राजेश श्रीवास्तव नही मिले। इसके बाद परिजनों ने तत्काल राजेश श्रीवास्तव को काॅल किया। लेकिन मोबाइल बंद पाया गया।

जानकारी के बाद कार्यालय में हड़कम्प

कार्यालय में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। फुटेज से जानकारी मिली कि दोपहर करीब 12 बजे राजेश श्रीवास्तव कार्यालय से बाहर निकले हैं। मामले की जानकारी राखी थानापुलिस तक पहुंची। रिपोर्ट भी दर्ज किया गया। वहीं ट्रेजरी के ज्वाइंट डायरेक्टर के गायब होने की सूचना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है।

बताया जा रहा है कि एक साल पहले राजेश श्रीवास्तव बिलासपुर में पदस्थ थे। ट्रांसफर होने की वजह से डिप्रेशन में थे। डिप्रेशन वाली बात उनके परिवार के सदस्‍यों ने भी पुलिस को बताया है। मामले में एडिशनल एसपी लखन पटले का कहना है कि ट्रेजरी के ज्‍वाइंट डायरेक्टर लापता हुए हैं। सभी जगह पतासाजी की जा रही है। जल्द ही राजेश श्रीवास्तव को खोज लिया जाएगा।