Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhनई व्यवस्था: छत्तीसगढ़ के परिहवन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने वाहनों की फिटनेस को अधिक...

नई व्यवस्था: छत्तीसगढ़ के परिहवन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने वाहनों की फिटनेस को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए शुरू किया एम-वाहन नामक एप, क्यूआर कोड स्कैन करते ही वाहनों की मिलेगी पूरी जानकारी 

रायपुर / परिहवन मंत्री  मोहम्मद अकबर ने आज यहां बताया कि वाहनों की फिटनेस को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए एक मार्च से प्रदेश भर में एम-वाहन नामक एप शुरू किया गया है। ऐप के माध्यम से रसीद में दिया क्यूआर कोड स्कैन करने से गाड़ी की समस्त जानकारी उपलब्ध हो जाएगी। ऐप से फिट्नेस करने लिए गाड़ी का फोटो एम-वाहन ऐप से खींचना पड़ेगा, ऐप के द्वारा फोटो के साथ गाड़ी का लोकेशन भी दिख जाएगा। जिसे मुख्यालय में बैठे अधिकारी भी देख सकेंगे।

इसके तहत फिटनेस के लिए आने वाले वाहनों का फिटनेस टेस्ट के बादफोटो ऐप में अपलोड करनी पड़ेगी, इसलिए अब परिवहन कार्यालय आने वाले वाहनों का ही फिटनेस हो पाएगा। इसके साथ ही परिवहन विभाग से मिलने वाली रसीद पर क्यूआर कोड भी शुरू किया गया है। क्यूआर कोड को स्कैन करने से वाहन का पूरा खाका स्वतः मिल जाएगा। परिवहन विभाग द्वारा एम-वाहन नामक एप को पूरे राज्य में 1 मार्च से शुरू कर दिया है। ज्ञात हो कि राज्य में 60 लाख छोटी-बड़ी गाड़ियां पंजीकृत हैं। प्रदेश भर में कुल 800 गाड़ियां प्रतिदिन फिटनेस की जांच कराने पहुंचती हैं। वर्तमान में गाड़ियों का फिटनेस कर्मचारियों द्वारा मैन्यूअल किया जाता है। इससे गड़बड़ी होने की आशंका रहती है। ऐसे में अब एप से गाड़ियों की मानिटरिंग आसानी से हो सकेगी

ये भी पढ़े : सुप्रीम कोर्ट का आदेश, पत्नी कोई वस्तु या प्रॉपर्टी नहीं, साथ रहने के लिए पति नहीं कर सकता मजबूर

ऐसे एप से होगी जांच

एम-वाहन नामक एप के शुरू होने से फिटनेस की जांच कर रहे अधिकारी जांच के समय गाड़ी की फोटो एम-वाहन नामक ऐप से खींचेगा।

फोटो खींचते ही जिओ टैगिंग भी हो जाएगी और मैप में लोकेशन का कोऑर्डिनेट भी आ जाएगा।

फिटनेस की जांच कर रही अधिकारी यदि जांच केंद्र से 500 मीटर दूर हो जाएगा तो एप काम करना बंद कर देगा।

इससे जांच अधिकारी अब जांच के दौरान हेराफेरी नहीं कर पाएंगे।

इससे फिटनेस जांच के लिए गाड़ी को भी परिवहन कार्यालय लाना पड़ेगा।

क्यूआर कोड स्कैन करने पर दिखेगी कुंडली

परिवहन विभाग द्वारा जारी होने वाली रसीद पर क्यूआर कोड रहेगा। एम-वाहन नामक ऐप से क्यूआर कोड को स्कैन करने पर वाहन की पूरी कुंडली दिख जाएगी। क्यूआर कोड के शुरू करने से अब फिटनेस टेस्ट कराने जाने वालों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि अब उनको परिवहन कार्यालय जाकर डाटा एंट्री नहीं करानी पड़ेगी। वे फिटनेस की ऑनलाइन रसीद कटाने के बाद सीधे फिटनेस करा सकेंगे। इससे उनके समय की भी बचत होगी।

ये भी पढ़े : दुख:द: जालंधर के प्रसिद्ध संगीतकार बलदेव शरण नारंग का हृदय गति रुकने से  निधन, संगीत व कला की दुनिया में शोक की लहर, हंसराज हंस व जसबीर जस्सी समेत कई गायकों को सिखाया संगीत

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img