रायपुर। राजधानी रायपुर के अलावा देश के कई जगहों पर सोने चांदी की दुकानों पर जाकर हाथ साफ करने वाले गिरोह के दो सदस्य जो रिश्ते में मां-बेटी है,को कानपुर से गिरफ्तार किया गया है। इन्ही लोगों ने महावीर अशोक ज्वेलर्स में भी सोने की चूडिय़ां चुराई थीं।
पुलिस के मुताबिक प्रार्थी धीरज कुमार झा ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सदर बाजार कोतवाली स्थित महावीर अशोक ज्वेलर्स का प्रबंधक है। 22 फरवरी कोलगभग 3.30 बजे दुकान में तीन महिला ग्राहक बनकर खरीदी करने आई और बैंगल दिखाने बोली, दुकान का सेल्समेन उनको बैंगल दिखा रहा था। इसी दौरान एक महिला ने दो जोडी बैंगल जिसका वजन 106.00 ग्राम 22 कैरेट और मूल्य पांच लाख पचास हजार रूपये है, को अपने पर्स में रख कर चोरी कर चले गये। जिस पर अज्ञात महिला आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 55/21 धारा 379, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। पुलिस राजधानी के अन्य जगहों पर गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी कि मां-बेटी उनके हाथ लग गई। गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ की जा रही है कि और कहां-कहां उन्होने चोरी की है।
रायपुर की गोलबाजार व कोतवाली पुलिस संयुक्त रुप से चोरी के इस घटना की छानबीन कर रहे थे। टीवी फूटेज के आधार पर जो जानकारी अन्य प्रांतों से जुटाई गई इसके मुताबिक यूपी के कानपुर होने की जानकारी पर पुलिस वहां पहुंची और कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होने अपराध कबूल लिया। उनके पास से 10 हजार रुपए व दो मोबाइल जब्त की गई है। पकड़े गए आरोपी प्रार्ची तिवारी व पुष्पादेवी हैं जबकि अन्य महिला पूनम यादव की तलाश की जा रही है।