इस गाय को कैटवॉक करता देख अच्छी-अच्छी मॉडल्स भी शरमा जाए, सुपर मॉडल गाय के वायरल हो रहे इस वीडियों को देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

0
31

वायरल / सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो क्लिप काफी पसंद किए जाते हैं. कई बार कैमरो में उनकी इतनी क्यूट हरकतें कैद हो जाती हैं कि उन्हें बार-बार देखे बिना मन नहीं भरता है. हर जानवर का चलने का अपना तरीका होता है और उसे कोई दूसरा कॉपी नहीं कर सकता है. इंसानी बुद्धि होने के नाते हम तो जानवरों को कॉपी कर सकते हैं पर अगर हम आपसे कहें कि जानवर भी हम इंसानों को कॉपी करने में पीछे नहीं रहते हैं | मॉडल्स को स्टेज पर कैटवॉक करते तो आपने देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी गाय को कैटवॉक करते देखा है?

यह जानकर आपको हैरानी तो हो ही रही होगी, लेकिन उससे भी ज्यादा हैरानी तो तब होगी जब आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो देखेंगे। गाय के कैटवॉक का स्टाइल देखकर आप हैरान हो जाएंगे, क्योंकि शायद ही आपने कभी किसी गाय को इस तरह चलते देखा होगा।वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गाय बीच सड़क पर मजेदार तरीके से चल रही है। उसकी चाल देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी मॉडल की तरह स्टेज पर कैटवॉक कर रही है। यह वीडियो महज सात सेकेंड का है, जिसे ‘बेयोंड 7’ नाम के एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया है। गाय के कैटवॉक का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को अब तक 28 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 1300 लोगों ने लाइक भी किया है और ढाई हजार से अधिक लोगों ने पोस्ट को कमेंट भी किया है।

ये भी पढ़े : भूखी मछलियों को बतख ने अपनी चोंच में दबाकर खिलाए दाने, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा दोस्ती का ये वीडियो