भारतीय रेल: होली पर यात्रियों को रेलवे का तोहफा, कई दिशाओं में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा  ,देखें लिस्ट

0
6

नई दिल्ली / देश में त्यौहार का सीजन आते ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है |  इस साल भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों को राहत देते हुए होली के मौके पर कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है  | होली पर यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने कई दिशाओं में स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इनमें मुख्य रूप से लखनऊ-छपरा, छपरा-फर्रुखाबाद, दिल्ली-जोधपुर, लखनऊ-चंडीगढ़ और अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा के बीच चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं। सभी ट्रेनें आरक्षित श्रेणी वाली हैं।

ये भी पढ़े : मार्च में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम है तो इन तारीखों का रखे ध्यान, यहां देखिए बैंक हॉलीडे की पूरी लिस्ट

दिल्ली से जोधपुर के लिए स्पेशल ट्रेन आज से चलेगी। ट्रेन संख्या 09457 पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोज रात 9:20 बजे जोधपुर रवाना होगी। वापसी दिशा में यह ट्रेन 09457 जोधुपर से दिल्ली के लिए रोज रात 8:10 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन गोटन, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कूचामन सिटी, जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, पटौदी रोड, गढ़ी हरसरू व गुरुग्राम स्टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी

ये भी पढ़े : आत्मनिर्भर भारत:  इंडियन आर्मी ने  डेवलप किया  अपने ढंग का ‘सीक्रेट स्वदेशी वॉट्सएप’, अब 1 अप्रैल से SAI, सुरक्षित मैसेज भेजने के लिए सेना करेगी इसका  इस्तेमाल

इसके अलावा, मंगलवार से चंडीगढ़ से लखनऊ के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। चंडीगढ़-लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस 05012 प्रतिदिन शाम 5:15 बजे चलेगी व अगले दिन लखनऊ सुबह 9:10 बजे पहुंचेगी। लखनऊ से चंडीगढ़ के लिए यह ट्रेन रात के 11:55 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन अंबाला छावनी, जगाधरी कारखाना, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, रुड़की, मौजम्मपुर नारायण, बासी किरतपुर, बिजनौर, हल्दौर, चांद सियाऊ, मंडी धनौरा, गजरौला, अमरोहा, मुरादाबाद, चंदौसी, शाहजहांपुर और हरदोई स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ये भी पढ़े : कोविड-19 टीकाकरण के लिए Co-Win पोर्टल पर आज शुरू हो गया रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

उधर, 4 मार्च से एक अन्य ट्रेन (05054/05053) लखनऊ-छपरा-लखनऊ सप्ताह में चार दिन चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन बादशाहनगर, गोमती नगर, फैजाबाद, अयोध्या, शाहगंज, जौनपुर, वाराणसी, औनरीहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर, बलिया और सुरेमनपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 05083/05084 छपरा-फर्रुखाबाद-छपरा मंगलवार से अग्रिम सूचना तक सप्ताह में चार दिन चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन गौतम स्थान, मांझी, सुरेमनपुर, रेवती, सहतवारपुर, बलिया, चिलकाहार, रासरा, रतनपुरा, इंद्रा जंक्शन, मऊ जंक्शन, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरसन रोड, शाहगंज, अकबरपुर, गोसाईगंज, अयोध्या, फैजाबाद, रुदौली, दरयाबाद, बाराबंकी, बादशाहनगर, लखनऊ सिटी, ऐशबाग, उन्नाव, कानपुर सेंट्रल, कानपुर अनवरगंज और कन्नौज स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

ये भी पढ़े : न्यायधानी से शुरू हुई हवाई सेवा, दो फ्लाइट का होगा संचालन, दिल्ली से बिलासपुर आने वाली दोनो फ्लाइट्स की सीट हुई फूल

इसके अलावा 3 मार्च से ट्रेन संख्या 09415/09416 अहमदाबाद-श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेगी। मार्ग में यह ट्रेन साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, रानी, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, खैरथल, रेवाड़ी, भिवानी, हिसार, सिरसा, बठिंडा, फिरोजपुर, जालंधर सिटी, ब्यास, अमृतसर, बटाला, जम्मू तवी और ऊधमपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।