हमारे देश में ” इक्का या बग्गी ” गाहे बगाहे ही देखने को मिलती है | लेकिन हमारे पडोसी मुल्क पाकिस्तान में 90 साल पहले चलाई गई ” हॉर्स ट्रेन” अर्थात ” रेल घोडा ” आज भी जस की तस चल रहा है | इस घोडा गाड़ी की शुरुआत सर गंगाराम ने की थी | रेल की तर्ज पर यह घोडा गाड़ी पटरियों पर दौड़ती है | देखिए , ” हॉर्स ट्रेन ” को |