मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एयरपोर्ट के नामकरण के बाद अधिकारियों ने लगाया गलत बोर्ड, आमंत्रण पत्र में लिखा बिलासा देवी केंवट

0
8

बिलासपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्पष्ट निर्देश के बावजूद चकरभाटा स्थित एयरपोर्ट के नामकरण के बाद अधिकारियों ने गलत बोर्ड लगा दिया है। राजधानी के अधिकारियों ने इसको लेकर जिला प्रशासन को चेतावनी दी है। जिला प्रशासन द्वारा विमान सेवा प्रारंभ होने के लिए छपाए गए आमंत्रण पत्र में एयरपोर्ट का नाम गलत छपा था जिसे मुख्यमंत्री के नामकरण के बाद सुधारा गया। एयरपोर्ट में लगे साइन बोर्ड में बड़े-बड़े अक्षरों में बिलासा बाई केंवटीन एयरपोर्ट नाम लिखा हुआ है। आमंत्रण पत्र में बिलासा देवी केंवट लिखा गया है। इसे लेकर अटकलें भी लगाई जा रही है।

बता दें कि 9 जनवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे पर थे। इस दौरान निषाद समाज के प्रतिनिधियों से मिलकर बिलासा बाई केंवट के नाम पर चकरभाटा एयरपोर्ट का नाम करण करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री बघेल ने तुरंत कहा केंवटिन नहीं केंवट कहिए। निषाद समाज के प्रतिनिधियों ने कहा अखबारों में तो यही छपा है, बघेल ने कहा कि उनका सरनेम केंवट है और यहीं रहने दें। एयरपोर्ट का नाम बिलासा बाई केवट रखा जा रहा है।

मुख्यमंत्री के इस वक्तव्य को जिले के अधिकारियों ने गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ यह याद रखा कि 3 जनवरी 2021 को बिलासपुर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री ने बिलासा बाई के नाम पर एयरपोर्ट रखा जाना है। ज्ञात हो कि बिलासपुर एयरपोर्ट के और भी नाम सुझाव के लिए आए थे जिसमें महामाया एयरपोर्ट रखने का सुझाव भी आया था।

अधिकारियों को ध्यान ही नहीं

1 मार्च से शुरू हो रही हवाई सेवा को लेकर तेजी से हुई तैयारियों के बीच अधिकारियों को ध्यान ही नहीं रहा कि एयरपोर्ट का वास्तविक नाम क्या है। एयरपोर्ट पर बड़े — बड़े अक्षरों में बिलासा बाई केंवटीन एयरपोर्ट का बोर्ड लगा दिया गया है। 25 फरवरी को ट्रायल लैंड़िग होने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था ”बिलासा बाई केंवट” के नाम से जाना जाएगा। इसके बाद अधिकारियों ने बिलासपुर एयरपोर्ट के स्थान पर जिला प्रशासन अधिकारियों से अपील की इसके बाद निमंत्रण पत्र में सुधार आ गया है। मालूम हुआ है कि एयरपोर्ट में नाम को उद्घाटन की तारीख तक सुधार दिया जाएगा।

सीएम भूपेश कल करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल यानि 1 मार्च को बिलासपुर से नई दिल्ली बहुप्रतिक्षित हवाई सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप एस. पुरी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ऑनलाइन शामिल होंगे। शुभारंभ कार्यक्रम दोपहर 2.30 बजे बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डा बिलासपुर (चकरभाठा) में होगा।

देखें कार्यक्रम का पूरा व्यौरा

  • 2.45 बजे -सीएम हाउस नेटवर्क से जुड़ेगा
  • 2.45-2.47 बजे- कलेक्टर अपनी बात रखेंगे
  • 2.47- 2.50 बजे- राज्य शासन के सौजन्य से वीडियो प्रदर्शन एयरपोर्ट के संबंध में जानकारी
  • 2.50-2.53 बजे- शुभारंभ, फीता काटेंगे व दीप प्रज्जवलित करेंगे।
  • 2.53- 3.00 बजे – यात्रियों से मुख्यमंत्री वर्चुअल चर्चा करेंगे।
  • 3.00-3.20 बजे- अतिथियों का परिचय कार्यक्रम।
  • 3.20-3.30 बजे- जबलपुर से एलायंस एयर का विमान लैंडिंग करेगी।
  • 3.30-3.40 बजे- नागर विमानन मंत्री पुरी वर्चुअल आएंगे।
  • 3.40- 3.50 बजे- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आएंगे।
  • 3.50 बजे- एलायंस एयर के सीईओ धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। 0 4.00 बजे- प्रयागराज से दिल्ली विमान को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।