रिपोर्टर- रफीक खांन
सुकमा / प्रति वर्ष के भांति इस वर्ष के तृतीय अबूझमाड़ नारायणपुर अंतराष्ट्रीय माड़ मैराथन दौड़ को बीते दिन शनिवार को संपन्न करा लिया गया । इस अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बैज नारायणपुर विधायक चंदन कष्यप व आला नेताओं बस्तर आईजी सुंदरराज पी. कमिश्नर जी.आर.चुरेंद्र कलेक्टर धर्मेश साहू पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग व आला अधिकारी के गरिमामय मौजूदगी में पुरा किया गया ।
21 कि. मी. दौड़ पूर्ण करते हुए इस आयोजन को शहीद अधिकारी व कमर्चारियों व इनके परिजन सहित अबूझमाड़ के जनता को समर्पित किया गया ।
जिला नारायणपुर में 27 फरवरी 2021 को प्रातः 07.00 बजे से अबुझमाड़ महोत्सव- तृतीय अंतर्राष्ट्रीय माड़ मैराथन-2021 का आयोजन किया गया। इस मैराथन में अबुझमाड़ सहित बस्तर में शांति स्थापित करने और बस्तर को समूचे विश्व में पहचान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित । इस 21 किलोमीटर के हॉफ मैराथन दौड़ में बड़ी संख्या में युवा-युवती, छात्र छात्राएं, बुजुर्ग, प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक दौड़ लगाकर अबूझमाड़ मैराथन-2021 में दौड़ में शामिल हुए।
माड़ मैराथन-2021 बस्तर के युवाओं को देश के कुछ सर्वश्रेष्ठ धावकों के साथ प्रतिस्पर्धा करने और प्रतिभा दिखाने का भी मौका मिला । पुरुष और महिला वर्ग के लिए अलग-अलग श्रेणी में मैराथन हुई । ओपन पुरुष वर्ग 21 कि. मी. दौड़ में हैदराबाद के अनीश थापा गगर ने 55.19 मिनट में दौड़ कर प्रथम स्थान, महाराष्ट्र के विक्रम भारत सिंह ने 55.59 मिनट में दौड़ कर द्वितीय स्थान,महाराष्ट्र के दीपक बापू ने 56.39 मिनट में दौड़कर तृतीय स्थान प्राप्त किये ।
ओपन महिला वर्ग में 21 कि. मी. दौड़ में उत्तरप्रदेश के कु. रीतू ने प्रथम स्थान, उत्तरप्रदेश के कु. तामसी सिंह ने द्वितीय स्थान, महाराष्ट्र के कु. ज्योति जे चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। पुरुष व महिला वर्ग के प्रथम आने वाले को 1 लाख 21 हजार, द्वितीय को 61 हजार और तृतीय स्थान पर रहने वाले धावक को 31 हजार रु का पुरस्कार दिया गया है।
इसी प्रकार नारायणपुर के स्थानीय पुरुष वर्ग 21 कि. मी. दौड़ में बेनूर के उमेश मरकाम ने प्रथम स्थान, मलेचुर के सुंदर सलाम ने द्वितीय स्थान, बिंजली के देवलाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नारायणपुर के स्थानीय महिला वर्ग 21 कि. मी. दौड़ में नारायणपुर के ललिता नाग ने प्रथम स्थान, नारायणपुर के पल्लवी शोरी ने द्वितीय स्थान, गढ़बेंगाल के रमिला कचलाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किये। सभी वर्ग के 10 विजेता धावकों को पुरुस्कार राशि एवं ट्राफी से पुरुस्कृत किया गया ।
अबुझमाड़ पीस मैराथन दौड़ में बस्तर सांसद दीपक बैज, विधायक नारायणपुर, चंदन कश्यप, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी.,कमिश्नर जी.आर. चुरेंद्र,कलेक्टर धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, प्रशासन व पुलिस के अधिकारी/ कर्मचारीगण सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियां, छात्र-छात्राएं सहित शहर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे ।