जेल प्रहरी का बेटा क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर पहुंचा चौकी, धौस दिखाकर थाने में आरक्षक की बेरहमी से कि पीटाई, गिरफ्तार

0
7

बिलासपुर। न्यायधानी के जूनापारा पुलिस चौकी में सरकारी नल से टुल्लू पंप लगाकर पानी खिंच कर निर्माण कार्य कराया जा रहा, जिससे भड़के युवक ने नशे की हालत में चौकी में जमकर उत्पात मचाते हुए आरक्षक की पिटाई तक कर डाली। घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे चौकी प्रभारी ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अऩ्य धाराओं में युवक को गिरफ्तार किया।

मामला जूनापारा थाना क्षेत्र का है जहां बिलासपुर सेंट्रल जेल में पदस्थ जेल प्रहरी का बेटा नवीन गोस्वामी अपने को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताते हुए जूनापारा पुलिस चौकी पहुंचा और प्रभारी के संबंध में पूछताछ करने लगा। चौकी में तैनात आरक्षक मनोज कुलमित्र ने इसकी वजह पूछी तो युवक मोबाइल निकाल चौकी का वीडियो बनाने लगा। वीडियो बनाने से मना किए जाने पर युवक ने तैश में आकर आरक्षक कुलमित्र का कॉलर पकड़कर उसे एक के बाद एक तीन तमाचे जड़ दिए। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। आरक्षक के साथ मारपीट करने के बाद चौकी में जमकर उत्पात मचाते हुए गाली-गलौच की।

चौकी परिसर में आरक्षक ने अपने अधिकारियों को इसकी सूचना दी। चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी चौकी में पहुंचे और आरोपी युवक नवीन गोस्वामी को गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य गंभीर धाराओं में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया गया।

जूनापारा चौकी प्रभारी प्रताप ठाकुर ने बताया कि कल रात नशे की हालत में चौकी परिसर में एक युवक ने आरक्षक के साथ मारपीट की है, युवक खुद को क्राईम ब्रांच का अधिकारी बता रहा था, आरक्षक के रिपोर्ट के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294, 323, 506, 186, 332, 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।