Friday, September 20, 2024
HomeChhatttisgarhबलरामपुर के कुंदरू गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत, बहते...

बलरामपुर के कुंदरू गांव में पीने के पानी की भारी किल्लत, बहते नाले का गन्दा पानी पीने को मजबूर हुए ग्रामीण, प्रशासन ने कही ये बात

रायपुर / आज भी छत्तीसगढ़ के कई गांवों में पीने योग्य पानी उपलब्ध नहीं है। प्रदेश के बलरामपुर जिले के कुंदरू गांव में आज भी स्वच्छ जल के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ रहा है। गांव में पानी की कमी की वजह से लोगों को बहते नाले का गंदा पानी पीना पड़ रहा है।

वहीं इस मामले में जिला पंचायत सीइओ का कहना है कि, ‘इस क्षेत्र में पेयजल के लिए कुंआ ज्यादा ठीक है लोग कुंआ चाहते हैं तो जिला स्तरीय टीम भेजकर उन्हें इसके लिए स्वीकृति दी जाएगी।’

बता दें इससे पहले भी बलरामपुर जिले के अन्य गावों में पीने के पानी की भारी किल्लत सामने आई थी। गांव के निवासियों का कहना था कि वे पीने के पानी, नहाने, बर्तन साफ करने, कपड़े धोने, खाना पकाने के लिए एक ही पानी का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने आगे कहा कि यहां ना तो कोई कुआ हैं और न ही कोई तालाब।

ये भी पढ़े : लगातार बढ़ रही महंगाई ने तोड़ी आम आदमी की कमर, मध्यमवर्गीय लोगों के लिए महीने का बजट संभालना मुश्किल, कुकिंग आयल, दाल, बेसन सहित ये चीजें हुई महंगी, जानें कितने बढ़े दाम

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img