Friday, September 20, 2024
HomeEntertainmentएक्ट्रेस अमीषा पटेल फंसी कानूनी पेंच में, 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने का...

एक्ट्रेस अमीषा पटेल फंसी कानूनी पेंच में, 2.5 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप, दो हफ्ते में हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

मुंबई / कहो न प्‍यार है गाने से जबदस्‍त लोकप्रियता हासिल करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल कानूनी पेंच में फंस गई हैं |  उन पर करोड़ों रुपए का चेक बाउंस होने के मामले में धोखाधड़ी का आरोप लगा है |  इस धोखाधड़ी के मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई |  हाईकोर्ट ने इस मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद आरोपों की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को 2 सप्ताह में लिखित तौर पर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है | 

दरसअल , झारखंड हाईकोर्ट में अजय कुमार सिंह नाम के शख्‍स ने ये केस दायर किया है। जिसमें अमीषा पर आरोप लगाया है कि एक्‍ट्रेस ने मूवी बनाने के लिए उससे करोड़ों रुपए लिए लेकिन न ही मूवी बनाई और न ही उसके रुपए वापस किए है।  झारखंड हाईकोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अमीषा पटेल को जवाब देने के लिए दो सप्‍ताह का समय दिया है। जज ने इस मामले की सुनवाई अपने घर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की और अन्य पक्षों के वकीलों ने भी अपने घरों से सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखा |

ये भी पढ़े : मास्क नहीं लगाने वालों की अब खैर नहीं, लगेगा भारी जुर्माना, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया आदेश

  

अमीषा पटेल के खिलाफ पहले निचली अदालत में याचिका दायर की गई थी, जिसमें उन्हें राहत मिल गई थी, लेकिन दूसरे पक्ष ने निचली अदालत के फैसले को चुनौती दी और हाईकोर्ट में मामला दर्ज किया |  हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान जज आनंद सेन ने दोनों पक्षों को मध्यस्थता के जरिए मामला सुलझाने के बारे में कहा और दो हफ्ते के भीतर अपना जवाब दाखिल करने के लिए कहा |

ये भी पढ़े : ‘समलैंगिक विवाह’ का केंद्र सरकार ने किया विरोध, कहा-‘सेम सेक्स’ जोड़े का साथ रहना फैमिली नहीं

हाईकोर्ट ने अमीषा पटेल की अंतरिम राहत को जारी रखा है और उनके खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगाई है | बता दें कि साल 2017 में अमीषा पटेल की अजय कुमार सिंह नाम के शख्स से मुलाकात हुई थी | एक्ट्रेस ने उन्हें फिल्मों में पैसा लगाने का ऑफर दिया | अमीषा ने उन्हें बताया कि उनकी कंपनी लवली वर्ल्ड एंटरटेनमेंट ‘देसी मैजिक’ नाम की फिल्म बना रही हैं | अजय ने इसके लिए ढाई करोड़ रुपए अमीषा पटेल के खाते में भेजे | इसके बाद किसी कारणवश फिल्म नहीं बन पाई और अजय सिंह ने अपने पैसे वापिस मांगे | अमीषा ने उन्हें चेक तो दिया, लेकिन ये चेक बाउंस हो गया | इसके बाद अजय सिंह ने कोर्ट में अमीषा पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया |

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img