अभिनेत्री सनी लियोनी की कार का नंबर अपनी कार में लगाकर घूमना इस शख्स को पड़ा महंगा , ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के आरोप में पहुंचा सलाखों के पीछे 

0
12

मुंबई / बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर अपनी गाड़ी पर इस्तेमाल करने वाले एक बिजनेसमैन को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है | पकड़ा गया आरोपी काफी समय से अपनी गाड़ी पर सनी की गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर यूज कर रहा था | बार -बार ई-चालान मिलने पर सनी के पति डेनियल ने पुलिस में शिकायत की. जिसके बाद जांच हुई और आरोपी पकड़ा गया | 

मुंबई ट्रैफिक विभाग के डीसीपी ने बताया कि सनी लियोनी को सितंबर 2020 से कई बार ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने को लेकर ई-चलान जारी किए गए थे | जिसके बाद सनी लियोनी का जवाब आया कि वह उस समय वह वहां पर थी  ही नहीं जहां का ई-चालान उन्हें दिया गया है | इसके बाद सनी के पति डेनियल वेबर के मैनेजर ने इस बात की शिकायत जुहू पुलिस और वर्ली ट्रैफिक विभाग को की थी | 

डीएन नगर ट्रेफिक विभाग के अधिकारी ने बताया कि सनी लियोनी के गाड़ी के ड्राइवर अकबर खान ने उन्हें जानकारी दी कि उनकी गाड़ी जैसा दिखने वाली हूबहू गाड़ी वर्सोवा इलाके के एक अस्पताल के पास खड़ी है उस गाड़ी के नंबर प्लेट पर वही नंबर इस्तेमाल किया गया है जो इनकी गाड़ी का नंबर है | जिसके बाद डीएन नगर ट्रैफिक विभाग का एक कॉन्स्टेबल उस पथ पर गया और उसने वहां पर एक मर्सिडीज गाड़ी पाई जो गाड़ी हुबहू सनी लियोनी की गाड़ी की तरह दिखती थी | हैरानी की बात तो यह थी कि दोनों ही गाड़ियों के नंबर प्लेट पर लिखे नंबर एक ही थे | 

जिसके बाद कॉन्स्टेबल ने उस गाड़ी में बैठे पीयूष सेन नामक शख्स को उसकी गाड़ी के साथ वर्ष डीएन नगर ट्राफिक डिवीजन में लेकर आए जहां पर उसे उसके गाड़ी के पेपर दिखाने को कहा गया और पर पीयूष सेन के पास उसकी गाड़ी के पेपर नहीं थे और ज्यादा पूछताछ के बाद सेन ने यह बात कबूली की इस गाड़ी पर जो वह नंबर इस्तेमाल कर रहा है वह नंबर इस गाड़ी का नहीं है |

बाद में पुलिस ने डेनियल को भी उनकी गाड़ी के पेपर्स दिखाने को कहा और फिर उनके ड्राइवर ने पेपर्स दिखाया जिससे यह साबित हुआ कि वह गाड़ी सनी की है | इसके बाद डीएन नगर ट्रैफिक पुलिस ने इस बात की शिकायत वर्सोवा पुलिस को की और पुलिस ने ट्रैफिक विभाग की शिकायत पर सेन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 465, 468, 471 और मोटर वेहिकल एक्ट की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।