ग्रामीण युवाओं को प्लेट फार्म देने आईपीएल के तर्ज पर आयोजित एसपीएल सीजन वन क्रिकेट टूर्नामेंट का हूआ समापन, राॅयल चैलेंजर्स को हरा कर केवीएस पैंथर ने सीजन की पहली किताब पर जमाया अपना कब्जा, दुर्गेश राय व हरीश कवासी की दोनों टीम को मंत्री कवासी लखमा ने दी शुभकामनाएं

0
16

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / दक्षिण बस्तर के सुकमा जिला में ग्रामीण युवाओं को एक बेहतर प्लेट फार्म देने के उद्देश्य से सुकमा के मिनी स्टेडियम में आईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की तर्ज पर क्रिकेट प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया था । जिसमें कुल छः टीमों ने हिस्सा लिया था । सीजन का यह पहला शानदार आयोजन में सुकमा जिला के ग्रामीण युवाओं को एक प्लेट फार्म देने के उद्देश्य से आयोजित किए गए इस प्रतिस्पर्धा में मंत्री कवासी लखमा का सराहनीय योगदान रहा । वहीं सुकमा जिला के जनप्रतिनिधि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इस आयोजन को बेहतरीन बनाते हुए । युवा जागृति क्लब सुकमा के द्वारा आयोजित सुकमा प्रीमियर लीग के लिए अपने अपने टीमों के मालिकों ने एक सुंदर तैयारी करते हुए ।

सुकमा के मिनी स्टेडियम में प्रथम पुरस्कार एक लाख ग्यारह हजार ग्यारह रूपये तो वहीं द्वितीय पुरस्कार 66,666 रूपये अन्य आकर्षण पुरस्कारों के साथ एक बेहतरीन कप के लिए मैदान में उतरे थे । जिसमें हरीश कवासी की टीम केवीएस पैंथर व प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय की राॅयल चैलेंजर्स की टीम के मध्य फाइनल मुकाबला हूआ । जिसमें हरीश कवासी की टीम केवीएस पैंथर ने बाजी मारते हुए सीजन की पहली किताब और ट्राफी अपने नाम की  ।इस प्रतिस्पर्धा को जिला कलेक्टर विनीत नंदनवार ने रिबन काट कर शुरुआत की थी । आयोजित इस सुकमा प्रीमियर लीग में ग्रामीण क्षेत्र के कई युवा उभर कर सामने आये । जिन्हें आगे तक ले जाने के लिए सुकमा के नेताओं ने अपनी कौशिश जारी रखने की बात कही है ।

वही मंत्री कवासी लखमा ने दूरभाष पर क्षेत्र के युवाओं खेल प्रेमियों तथा विजेता व उप विजेता टी को संबोधित करते हुए शुभकामनाएं दी । तो वहीं विजेता टीम के मालिक जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी व युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय ने भी समापन अवसर पर संबोधित करते हुए । सारे तर्क वितर्क को किनारे करते हुए ।

कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को आगे तक ले जाने के उद्देश्य क्या से कराए गए डियूज बाॅल इस प्रतिस्पर्धा से क्षेत्र युवाओं में सफलता देखी जा रही है । हरीश कवासी ने कहा कि भाई दुर्गेश राय जी के मंशा अनुसार यह प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई थी । मकसद था कि ग्रामीण युवाओं को आगे लाने का । उन्होंने कहा कि आदरणीय मंत्री कवासी लखमा के मंशा अनुसार जगरगुंडा जैसे क्षेत्र के युवा आगे आये और खेले ।

सुकमा का नाम अलग नाम से जाना जाता है उससे ऊपर उठकर सुकमा का नाम रौशन करना प्रथम उद्देश्य है । इस समापन अवसर पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती माहेश्वरी बघेल वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पूर्व जिला अध्यक्ष करण सिंह देव मंत्री पुत्र कवासी बोंके नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेख सज्जार छिंदगढ़ कोंटा के जनपद उपाध्यक्ष  नाजीम खांन माडवी देवा खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रोहित पांडे युवा जागृति क्लब सुकमा के सदस्यों सहित आला नेता जनप्रतिनिधि खेल प्रेमी मौजूद थे ।

ये भी पढ़े : अब ‘नरेंद्र मोदी स्टेडियम’ के नाम से जाना जाएगा अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम, दुनिया का है सबसे बड़ा क्रिकेट ग्राउंड, एक साथ 1 लाख 10 हजार दर्शक देख सकते हैं मैच, जाने इसकी खासियत