रायपुर। महाराष्ट्र, पंजाब व केरल में कोरोना के मामेले बढ़ने के साथ ही अब छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। अब दूसरे राज्यों से आने वालों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी। साथ ही बाहर से आने वालों की मॉनीटरिंग की जाएगी। फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी लेकर रिकाॅर्ड तैयार किया जाएगा। हालांकि पिछले एक सप्ताह में रायपुर में मिले कुल 525 मरीजों में किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है।
सीएम भूपेश बघेल ने दिए र्थमल स्क्रीनिंग के निर्देश
कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट के साथ — साथ महाराष्ट्र बार्डर पर कोरोना की थर्मल स्क्रीनिंग के निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरे राज्यों से आनें वालों के मॉनिटरिंग करने का भी आदेश दिया है।
बता दें कि प्रदेश में इन दिनों कोरोना केस उतार चढ़ाव की स्थिति में है। इसलिए प्रदेश में भी एहतियात के तौर जिलों को अतिरिक्त सावधानी बरतने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. सुभाष पांडे ने कहा कि दूसरे राज्यों से आने वालों का ब्योरा कांटेक्ट ट्रेसिंग के जरिए तैयार किया जाएगा साथ ही निगरानी की जाएगी कि बाहर से आने वाले कोरोना पॉजिटिव तो नहीं निकल रहे हैं। ब्रिटेन में पिछले वर्ष दिसंबर में नया स्ट्रेन मिलने के बाद प्रदेश में लौटे 6 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि उनमें से किसी में भी पुणे की लैब में जांच के बाद नया स्ट्रेन नहीं पाया गया था।
राजधानी में एक हफ्ते में 525 से ज्यादा केस
रायपुर में 15 फरवरी के बाद से 21 के बीच 550 से ज्यादा केस मिले हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के एक्टिव सर्विलांस के तहत की जाने वाली कांटेक्ट ट्रेसिंग टीम के अधिकारियों के मुताबिक पिछले 7 दिन में किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है। हालांकि नए सिरे से एक बार फिर इनसे पूछताछ की जा रही है कि कहीं किसी कोई ट्रैवल हिस्ट्री तो नहीं रही है, खासतौर पर महाराष्ट्र, पंजाब, केरल जैसे राज्यों से तो कोई नहीं लौटे हैं।
महाराष्ट्र सीमा से लगे स्थानों में बढ़ रही कोरोना पॉजिटीव की संख्या
महाराष्ट्र से लगे प्रदेश के राजनांदगांव, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर जिलों में से राजनांदगांव में रविवार देर रात की स्थिति में 63, कांकेर में 29, नारायणपुर में 3 और बीजापुर में शून्य एक्टिव केस हैं। पिछले 21 दिन में इन जिलों में राजनांदगांव में 186, कांकेर में 63, नारायणपुर में 5 और बीजापुर में 4 नए पॉजिटिव मिले हैं।
रायपुर में पिछले 7 दिन में इस तरह केस
दिनांक पॉजिटिव
15 फरवरी 85
16 फरवरी 59
17 फरवरी 118
18 फरवरी 63
19 फरवरी 87
20 फरवरी 75
21 फरवरी 38
(स्त्रोत – स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े, रायपुर जिले में औसतन 2000 से 3000 के बीच रोज कोरोना जांच की जा रही)
डॉ. अरविंद नेरल के मुताबिक पिछले दो महिनों में कोरोना जांच करवा रहे लोगों में वायरल लोड कम देखा जा रहा है। इसका अर्थ यह है कि संक्रमण को फैलाने की क्षमता बिल्कुल ही कम नजर आ रही है।
जांच में कमी — हर दिन जांच का औसत करीब 20 हजार
प्रदेश में पिछले 21 दिन में कोरोना के 4.30 लाख टेस्ट हुए हैं। यानी हर दिन जांच का औसत करीब 20 हजार के आसपास है। हालांकि प्रदेश में जांच का टारगेट पहले 30 हजार जांच हर दिन करने का है।